इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे प्रितियोगिता 13व14 अगस्त को होगा आयोजन, जिसमे दो हजार से भी ज्यादा चैंपियन खिलाड़ी होंगे शामिल
नई दिल्ली
13 और 14 अगस्त को दिल्ली के तलकटोरा स्टेडीयम में होने वाली 16 विं आल इंडिया इंडिपेंडेन्स कप कराटे प्रतियोगिता में देश भर से भारत के चैम्पीयन खिलाड़ियों सहित 2000 से भी अधिक सभी आयु वर्ग के महिला और पुरुष कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन KIO से मान्यता प्राप्त संस्था सीको काई कराटे इंटर्नैशनल इंडिया द्वारा वर्ल्ड कराटे फेडरेशन और एशियन कराटे फेडरेशन स्तर के रेफ़रीज़ की देखरेख में और WKF के नियमानुसार किया जाएगा।
सीको काई कराटे इंटर्नैशनल इंडिया के निदेशक और भारत में कराटे के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक श्री भारत शर्मा जो कि WKF के तकनीकी बोर्ड के सदस्य होने के साथ देश के सर्वप्रथम WKF से ब्लैक बेल्ट 8 डिग्री धारक हैं उनके अनुसार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश भर के खिलाड़ी पूरे साल प्रतीक्षा करते हैं और इस वर्ष यह 16वीं प्रतियोगिता है जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर किया जाता है।
संवाद:मो जहांगीर चीफ ब्यूरो ।