इनकी हुकूमत में करोड़ों के गड़बड़ घोटालों का गोलमाल कोई जवाब है?
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
आजाद देश में
कोई ‘मछली’ खाये या ‘मुर्गा- मटन’ आपको क्या मतलब ?
आप सबसे पहले ये तो बताओ वो बीस हजार करोड़ किसके थे ?
दूसरा अहम मामला
इलेक्टोरल बांड में भाजपा ने सट्टा किंग से पैसा क्यों लिया? जिसका जवाब समस्त जनता को बीजेपी सरकार की तरफ से देना जिम्मेदारी बनता है। कब मिलेगा खुलासेवार जवाब देश की जनता पूछ रही है।
पिछले वर्षों पुलवामा में आतंकवादियो ने देश के 40सुरक्षा रक्षक सैनिकों को खतरनाक साजिश के तहत मरवा दिया था जिसमे पता चला हैं कि RDX का इस्तेमाल कराया गया था। तो
पुलवामा में RDX किस शख्स द्वारा लाया गया था और वह कौन था इसका खास मुखिया ? इस कांड में शामिल मुख्य जिसका नाम
DSP दविंदर सिंह है और उसीके हाथों आतंकवादियो को सारी RDX पहुंचाई गई थी वह शख्स अबतक कहां गायब होगया.?
विजय माल्या को किसने भगाया ?
नीरव मोदी और मेहुल काका को किसने भगाया ?
“काला धन” क्यों नहीं लाये .
दाऊद का सिर कौन लाकर देगा ?
PM केयर फंड का हिसाब कौन देगा
दो करोड़ नौकरियां क्यों नहीं दीं ?.
नोटबंदी में पैसे का घोटाला किसने किया?
राफेल घोटाला अबतक दबाकर रखा गया।
कोरोना की दवा कंपनी से डरा धमकाकर पांच सौ करोड़ की वसूली क्यों की ?
आधे अधूरे राम मंदिर का उद्धाटन देश के शंकराचार्यों से पूछकर किया था क्या ?
गौमाता गौमाता करती रहती है भाजपा, फिर बीफ निर्यात में नंबर वन देश कैसे बना ? आदि जैसे कई बड़े बड़े मामलों की फेहरिस्त है जिसके जवाब आम जनता बीजेपी से मांग रही है ।
इन सब गोलमाल की बड़ी लंबी लिस्ट है जिनके इतने सवालों का जवाब लोक सभा चुनाव के पहले दो फिर हम तेजस्वी यादव से बोलेंगे कि सबके सामने मछली खाना पाप होता है आगे से ध्यान रखना।
राहुल गांधी से भी कहेंगे मटन चुपचाप बनाकर खा लिया करो “कऊआ” नजर लग जाती है।
कोई मटन खाए या मछली इस पे उंगली तब ही उठती हे जब इनके मटन मछली खाने से देश बर्बाद होता हो
तुम्हारी तरह 250 करोड़ रुपए बीफ एक्सपोर्टरो तो नहीं लिया हे ना?
250 करोड़ भाजपा को चंदा दिया तो सोचिये कितनी गाय काटी होगी?
संवाद;पिनाकी मोरे