इस सांसद ने जीवन ज्योति मल्टी स्पेशियलिस्ट अस्पताल विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

छिंदवाड़ा
जिला ब्यूरो

छिंदवाड़ा सांसद ने जीवन ज्योति मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

नागपुर से आए डॉक्टरों ने किया मरीजों का उपचार।

एसीई महिला अस्पताल, नागपुर (महाराष्ट्र) जीवन ज्योति अस्पताल, छिंदवाडा के विशेष सहयोग से
डॉ. रूपेश्री भोयर एमडी. डिएनबी, डिजीओ प्रसूती व स्त्रीरोग तज्ञ विशेषतः गायनिक डॉ. सौम्या राठी
एमडी. डिएनबी वंध्यत्व निवारण तज्ञ डॉ. रोमील राठीआयवीएफ व टेस्ट ट्युब बेबी सेंटर विशेषतः- ऑर्थो- विशेषतः आयवीएफ एमएस
(आर्थो) ज्वॉईंट रिप्लेसमेंट सर्जन।

गत रविवार, दिनांक: 23/06/2024 समय : प्रातः 9.00 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान : जीवन ज्योति मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पुराना सेल्स टेक्स ऑफिस, लाल ग्राउण्ड के सामने, कोलाढ़ाना रोड, छिंदवाड़ा ।

उपस्थित डॉक्टर्स डॉ.अमित चक्रवर्ती डॉ. प्रणव इंगोले स्पेशियलिटी सीनियर ऑनकोलॉजी डॉ. पराग मनपे कैंसर सर्जन एमडी मेडिसीन एसीई महिला अस्पताल की अन्य सुविधाएँ

प्रसवपूर्व देखभाल बांझपन और आईवीएफ स्त्री रोग क्लिनिक सभी स्त्री रोग विशेषज्ञ ऑपरेशन सोनोग्राफी सेंटर
लेप्रोस्कोपी एमटीपी एवं परिवार नियोजन किशोर स्वास्थ्य देखभाल अच्छे से की जायेगी।

मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT