एकमात्र ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल जुन्नारदेव से राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु दो खिलाड़ियों हुआ चयन
जुन्नारदेव। जिले के साथ-साथ संभाग स्तर पर भी अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन करने वाले ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के 2 खिलाड़ियों ने यह कारनामा करके दिखाया है।
कोच योगेश रुखमांगद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडला जिले में आयोजित संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय के क्रिश राय ने 19 वर्ष बालक वर्ग और मेहरीन खान ने 14 वर्ष बालिका वर्ग में इन दोनों खिलाड़ियों ने 5_5 मैच में 4.5_4.5 प्वाइंट लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिचित कर गौरवान्वित किया है।
इस ऐतिहासिक जीत के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिओम झिरवार,शाला के संचालक निखिलेश उपाध्याय,मैनेजर अंकित द्विवेदी,प्राचार्या नमिता तिवारी एडमिनिस्ट्रेट अखिलेंद्र सिंह,प्रतियोगिता के दल प्रबंधक एवं कोच महेश डोंगरे,अंकित सोलंकी,ममता वर्मा
ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
संवाद
मनोज डोंगरे