कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के दम पर चाला रहे थे जुआखोरि का अड्डा? जुन्नारदेव पुलिस के हत्थे चढ़े आठ जुआरी !

IMG-20210715-WA0080

रिपोर्टर:-

सुनहरे 52 पत्तों के साथ ₹ 27000 हजार नगदी भी हुए जप्त!
धरपकड़ में शामिल सभी होंगे इनाम से सम्मानित।
सूत्र बताते है कि इस जुए की चपेट में आए दो युवक कभी कांग्रेस कभी भाजपा की दम में चला रहे थे सारे अवैध कार्य।
पत्रकार महेश शिवहरे जुन्नारदेव, रितेश राय जुन्नारदेव, भुजेन्द्र शर्मा चौरई, गौरव पटेल उमरानाला, सचिन राय जुन्नारदेव, अजय सेन चौरई, मनोज साहू जुन्नारदेव इन्हे भी सम्मानित किया जाएगा।
जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा :- जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उईके के निर्देशन में एवं जुन्नारदेव एसडीओपी एसके सिंह के मार्गदर्शन में विवेकशील कर्मठ निष्ठावान जुन्नारदेव थाना प्रभारी,
मुकेश द्विवेदी ने अपने मातहत पुलिस स्टॉफ के साथ बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नगर पालिका के वार्ड नं 16 अहबाबपुरा से 08 जुआड़ियों को रंगे हाथों अंदर बाहर के खेल में रूपये लगाकर जुआं खेलते पकड़ा।

बताया जा रहा है कि इस जुएँ की रैकी अनुभवी थाना प्रभारी द्विवेदी ने बड़े इत्मीनान एवं ठंडे दिमाग से व तगड़े गोपनीय सूचना तंत्र से करवायी होगी तभी इस शहर के नामदार व नामी जुए को पकड़ने में थाना प्रभारी द्विवेदी को एक अच्छी सफलता हासिल हुई।
इससे पहले भी कई क्षेत्र में कट नुमा जुआ तो संचालित होते रहते थे पर घर मे ही विभीषण की भरमार होने से पासे डालने के पहले ही खेल पो बारह हो जाते रहे।

गौरतलब होवे कि इस सपड में आयी जुआ टोली में दो तीन तो मंजे काल जुआड़ी रत्न प्राप्त है जिन्हें शहर के बड़े दरबार के तीन लोग का राजनेतिक संरक्षण प्राप्त के चर्चे आम है।

इसके पहले भी कईयों बार ऐसे प्रख्यात जुआ अड्डो पर छापामारी की रुपरेखा बनी पर हालात वही बने कि खाकी में ही छेद दिखा जहाँ थाना प्रभारी विवश दिखे।
पर अब इस मर्तबा थाना प्रभारी द्विवेदी की कार्य व इच्छाशक्ति से उन्होंने अपनी हिकमत अमली से आठ जुआड़ियों को धरदबोचा।
पकड़े गए जुआड़ियों मे जमशेद उर्फ मिर्ची पिता चांद खान उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं 16 अहबाबपुरा जुन्नारदेव,
रिषि पिता चैनसिंह राठौड़ छीपा उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं 05 तहसील रोड जुन्नारदेव।

हीरा पिता केशनाथ साहनी उम्र 33 साल निवासी जीएम ऑफिस डुंगरिया थाना जुन्नारदेव।
रवि पिता विक्रम माहोरे उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं 09 जुन्नारदेव।
राजेश पिता प्रेमचंद कुर्मी उम्र 41वर्ष निवासी वार्ड नं 16 परासिया थाना परासिया।
जावेद पिता शेख शब्बीर उम्र 44 साल निवासी चांदामेटा।
ओमकार पिता बलदेव प्रसाद उम्र 55 साल निवासी वार्ड नं 5 डुंगरिया थाना जुन्नारदेव।

मित्तू पिता मनोहर भारके उम्र 40 साल निवासी जुन्नारदेव।
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने के संकेत मिले है।
संपूर्ण कार्यवाही में स्वविवेकी जुन्नारदेव थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ,परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक अनिता सरेठा प्रा. आर. इंद्रपाल वैश्य आऱक्षक गण क्रमश: राहुल राजपूत राकेश हर्षित सुशील की शानदार भूमिका रही।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT