कांग्रेस, एनसीपी की मशहूर हस्ती अब हमारे बीच नहीं रही

मुंबई
संवाददाता

मुम्बई बाबा सिद्दीकी मर्डर के शूटर बहराइच के निकले

कल ब तारिख 12 शाम 9.00के दरमियान मशहूर हस्ती कांग्रेस और बाद में एनसीपी से जुड़े एक लोक प्रिय नेता
: बाबा सिद्दीकी की कुछ हमलावरों ने
मिलकर 6राउंड फायर कर निर्मम हत्या को अंजाम दिया। जिस हत्या को लेकर उनके परिजनों राजनीतिक दल, समस्त वालीउड़ और तमाम चहेतों में प्रचंड आक्रोश और गहरा सदमा व्याप्त है। खबर की सनसनी से चारो तरफ से लोग आहत है।

उनकी ये हत्या किसने और क्यों की इस बारेमे तरह तरह के तर्क लगाए जा रहे है। मुंबई पुलिस इस घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की हर तरह से कोशिश कर रही है कि ये हत्या को किस मकसद से अंजाम दिया गया है।

लेकिन प्राप्त खबर के मुताबिक इस
हत्या में शामिल एक शूटर धर्मराज बहराइच का बताया जा रहा है।उसे गिरफ्तार किया गया है। दूसरा हत्यारा हरियाणा से है

तीसरा फरार शूटर शिवकुमार भी बहराइच का है।धर्मराज और शिवा दोनो पड़ोसी हैं। जोकि एक महीने पहले मुंबई गए थे।

मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल फरार तीसरे शूटर की पहचान शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का रहने वाला है। शिवकुमार गौतम कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव का निवासी है। इसके साथ धर्मराज कश्यप, जो इसी गांव का है, भी मजदूरी के लिए पुणे गया था।

कुछ भी हो महाराष्ट्र के मुंबई और उसके इर्दगिर्द इलाको मे बीते कुछ समय से हत्याओं का सिलसिला जारी है।मौजूदा शिंदे बीजेपी की सरकार की ऐसी घटनाओं के चलते काफी आलोचनाओं का दौर चल रहा है। आखिर ऐसी घटनाएं इनके रहते बार बार नही होनी चाहिए मगर क्यों घटित हो रही है? महाराष्ट्र की तमाम पब्लिक पूछना चाहती है।
संवाद;
एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT