कांग्रेसी दलबदलु लोगों की टीम चाहे बीजेपी मे चली जाए मगर इन महाशय को इस पर कोई फर्क नही पड़ता

विशेष
संवाददाता एवं ब्यूरो

आजकल कुछ राजनीतिक पार्टियों के दलबदलु कार्यकर्ताओं की बीजेपी में शामिल होने की होड़ लगी हुई है। जिस तरह शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कुछ बड़े बड़े कार्यकर्ताओं ने धोखा देकर उद्धव ठाकरे के साथ गद्दारी की जिसमे सबसे पहला नाम नारायण राणे,उसके बाद मौजूदा दौर में उनके खासम खास माने गए एकनाथ शिंदे ने अचानक पलटी मारी और उनके साथ लगभग पचास विधायक और सांसद उद्धव जी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए उसी तरह राहुल गांधी, सोनिया गांधी खरगे को छोड़ उन्हे छोड़कर बीजेपी मे चले गए और ये सिलसिला अब तक थमने का नाम नही ले रहा है।

सच कहूं तो राहुल गांधी खुद में पलटन है, इसलिए उसे पार्टी छोड़कर भागने वाले पलटुओं की कोई फ़िक्र नहीं है।
उसे फ़र्क नहीं पड़ता है कि कौन है, कहां जा रहा है। किसका पिछलग्गू बनेगा, किसकी दरी बिछायेगा?
उसे इसका भी कोई फर्क नहीं है, कोई कांग्रेस को क्या बोलकर जा रहा है!

राहुल गांधी की नई कांग्रेस का सच आपके सामने सिर चढ़कर बोल रहा है,
कांग्रेस में जो गंदा कीचड़ है, वक्त पर निकलेगा आज निकल रहा है, इसमें कुछ नया नहीं लग रहा है।
अभी दो चार और गंदकी नेता लोग कांग्रेस छोड़ चले जायेंगे, तो भी कुछ नया नहीं लगेगा कांग्रेस एक ब्रांड है, देश की जनता और युवा ये बात समझ रहा है।

आपको लगता होगा, इस भागम भाग से राहुल गांधी विचलित हो जायेगा, परेशान होगा ,लेकिन सच में कह दिया जाए तो उसे इस से घंटा भी फर्क नहीं पड़ेगा।

बताते चलें कि पिछले दस साल से संघी, ट्रोल आर्मी राहुल गांधी का बाल भी बांका नहीं कर पाई, तो ये बाहर निकलती गंदगी क्या उसका खाक बाल बांका कर लेगी?
लिखे दे रहा , नोट कर लीजिए मेरी बात को

संवाद ;एडमिन
और पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT