कानून को रखा ठेंगे पर बेखौफ हुए गुंडों ने न देखा आव न ताव दिन दहाड़े फायरिंग कर तीन लोगों को बनाया निशाना, जानिए क्या है पूरा माजरा?
मेरठ
संवाददाता
मेरठ-दिनदहाड़े फायरिंग कर 3 युवकों को मारी गोली…
मेरठ के किशनपुर में खेत पर काम कर रहे 3 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। स्कूटी सवार हमलावर दिनदहाड़े आए और खुलेआम फायरिंग कर वारदात को अंजाम देकर कर भाग गए। फायरिंग में तीन युवक घायल हुए हैं। इसमें एक ही परिवार के दो सगे भाई हैं। दोनों को गोली लगी है। तीनों की हालत बेहद सीरियस बताई जा रही है। पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल मामला मवाना थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का है। जहां कार्तिक, रितिक और अश्वनी शनिवार सुबह अपने खेतों पर काम कर रहे थे। तभी अचानक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक हमलावर आए। खेत के पास नहर की पटरी पर स्कूटी रोकी और फायरिंग शुरू कर दी। फायारिंग की आवाज सुनकर उस तरफ महिलाएं और गांव के लोग भागे। लेकिन स्कूटी सवार तब तक फायरिंग करके भाग चुके थे।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम परिवार के चचेरे भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में आज गोलियां चली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
अबतक फरार आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है देखना है कि इस संगीन जुर्म को लेकर पुलिस आरोपियों को कब तलक पकड़ने में कामयाब होती है या नही?