कुलभूषण जाधव के बाद पाकिस्तान में एक और भारतीय गिरफ्तार उसके साथ पाक की क्या है मंशा ? जाने !
रिपोर्टर.
कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी काे लेकर मामला अभी तक थमा नही है ऐसे में पाकिस्तान ने एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है।
पाक मीडिया के अनुसार, राजधानी इस्लामाबाद में एकभारतीय को अधूरे कागजात लेकर यात्रा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
भारतीय नागरिक पर विदेशी कानून के एक्ट 14 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी को लेकर भारत-पाक के रिश्तों में खटास आ गई है।
जाधव की गिरफ्तारी का मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पहुंच गया है।
अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने अपने अंतरिम फैसले में जाधव की फांसी पर रोक लगा रखी है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को ईरान से अगवा करके पाकिस्तान ले जाया गया था
और वहां उन्हें खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट बताकर सैन्य अदालत ने फांसी दिये जाने का आदेश दिया।
लगातार 16 बार जाधव से मिलने की अर्जी खारिज होने के बाद भारत सरकार हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय गई।