कोरोना में विटामिन-सी वाले फलों के दाम अब पहुंचेआसमान पर?

images – 2021-04-25T224222.899

रिपोर्टर:-

आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर निकले खट्टे फल!
संतरा, कीवी, अंगूर, मालटा निकला आम आदमी की पहुंच से बाहर, लखनऊ में दवाओं के बाद फल विक्रेताओं की अंधेर गर्दी शुरू, थोक मंडी में कम दाम होने के बाद भी दो गुनी कीमत पर फल बेच रहे दुकानदार।

आपदा में अवसर निकाल कर अंधेरगर्दी करने में लगी लखनऊ की कई फल मंडिया और विक्रेता,
50 रुपये किलो में खरीद कर 200 में बेचा जा रहा संतरा,
कीवी के दाम सुन विक्रेताओं के दांत हो रहे खट्टे,
70 रुपये में एक कीवी खरीद विटामिन-सी ले रहे खरीददार,
नीबू के भी दाम सातवें आसमान पर, 150 रुपये किलो में मिल रहा नींबू, 10 रुपये का एक।
ज़िम्मेदारों ने बंद की आंखे जनता हर तरफ से लूटने को मजबूर।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT