क्या रात क्या दिन लगातार बिजली की कटौती से लोग परेशान है?

बालिया,बेल्थरा रोड

संवाददाता

ब्रेकिंग न्यूज।

बहुत बड़ी खबर बेल्थरा रोड तहसील से।

बिजली संकट से जूझ रहा है सोनाडीह फीडर।

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवायां विद्युत उपकेंद्र से चल रहा सोनाडीह फीडर की बिजली कटौती लगातार जारी है क्या रात क्या दिन लगातार बिजली कटौती से बिजली उपभोक्ता परेशान।

सोनाडीह फीडर के बिजली उपभोक्ता अगर विद्युत विभाग के जेई,बिजली कर्मचारी,से बात करते हैं बिजली कटौती को लेकर तो यही रटा रटाया जवाब मिलता है कि सट डाउन है किसी गांव में ट्रांसफार्मर लग रहा है तो कही जमफर उड़ा हुआ है तो कही एलटी तार गिरा हुआ है। कही पेड़ की टहनियों से तार सट रहा है। कभी ओवर लोड की समस्या बताई जाती है कभी मेन लाइन नहीं रहती है।

सोनाडीह फीडर की जनता बिजली उपभोक्ता का बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों व बिजली विभाग के मंत्री से यह सवाल है कि क्या बिजली सप्लाई के दौरान बिजली काट कर या शट डाउन लेकर या पूरा फीडर बंद कर के काम करना उचित है?

अगर उचित है तो फिर सही है और अगर गलत है तो इस पर मंथन करने की जरूरत है विभाग को। शायद सीएम योगी इस मसले पर तवज्जो दे तो अच्छा होता।

संवाद;मोहमद अरशद यूपी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT