क्या है इंडीया गठबंधन सरकार का सामूहिक घोषणापत्र, गारंटी योजना के मुख्य बिंदु?

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

इण्डिया गठबंधन सरकार का सामूहिक घोषणा पत्र वादा (गारंटी) योजना के मुख्य बिंदु

जो इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने के तुरंत बाद
1 जुलाई 2024 से पूरे देश में लागू होगा।

किसानों का कर्ज माफी,
300 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री,
महिलाओ को 8500 रुपया महीना,1 लाख साल भर में। और
10 किलो प्रति यूनिट फ्री राशन।

शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाना व तहसील स्तर पर डिग्री कॉलेज की स्थापना कराना व निशुल्क लैपटॉप फ्री डाटा इंटरनेट की सुविधा की गारंटी।

स्नातक पास युवाओं को ट्रेनिंग करा कर रोजगार व रोजगार न मिलने तक 8500 रूपया प्रति महिना देने की गारंटी।
30 लाख रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियां को 2024 दिसंबर महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की गारंटी।
पूरे देश में जातीय जनगणना कराकर सभी वर्गो को बराबर भागीदारी हिस्सेदारी देनी की गारंटी।

आधी अधूरी सैनिक सुरक्षा अग्निवीर योजना को बंद कर पुराने तरीके से चालू करने की गारंटी।
पेपर लीक मामले को लेकर ठोस कानून बनाकर रोकने व भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की गारंटी।
(12वीं )इंटर पास युवाओं को रोजगार हेतु 2 लाख रुपए तक बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा।
जिसे 5 साल बाद वापस करना होगा या 2% का ब्याज देय होगा।

देश भर में स्वास्थ्य व्यवस्था को पारदर्शी बनाना ग्राम पंचायत स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना।
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपया में दिए जानें की गारंटी।।

नोट: उपरोक्त सभी योजनाएं 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद 15 अगस्त 2024 से पहले सारी योजनाएं सुचारू रूप से चालू हो जाएंगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT