क्या है दोनो महारथी राष्ट्र के लिए Mother Of All Bombs और Father Of All Bombs को लेकर झगड़ा? जानिये !

IMG-20170416-WA0056

रिपोर्टर.

रूसी कहते हैं कि अमरीका ने Mother Of All Bombs से हमला करके सारी दुनिया में सुर्ख़ियां बटोरी हैं !

जबकि रूस का Father Of All Bombs एक ऐसा खतरनाक बम है जो अमरीका के बम से आकार में तो छोटा है लेकिन उसकी विस्फोटक और विध्वंसक क्षमता अमरीका के Mother Of All  Nombs से चार गुना ज़्यादा है !

 

रुस की स्पोटनिक न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि Father Of All Bombs तो आज भी रूस के पास है। जिसका सफल परीक्षण वर्ष 2007 में किया जा चुका है और साबित हो चुका है कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली बम है।

रिपोर्ट के अनुसार Father Of All Bombs अमरीका के बम से हल्का ज़रूर है लेकिन उसकी विस्फोटक ताक़त 44 टन टीएनटी है जबकि Mother Of All Bombs की विस्फोटक क्षमता 11 टन टीएनटी है!

अमरीकी वायु सेना ने गुरुवार की शाम राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर (MOAB) बम जो दुनिया का सबसे शक्तिशाली ग़ैर परमाणु बम बताया जाता है अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में दाइश के ठिकाने पर गिरा दिया।

इस हमले में कुछ रिपोर्टों के अनुसर 90 से अधिक लोग मारे गए।

वर्ष 2003 में यह बम बनाया गया। यह बम ज़मीन के 1 मीटर क़रीब पहुंचने के बाद विस्फोटित हो गया और इसने एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद हर चीज़ को नेस्तोनाबूद कर दिया।

बताया जाता है कि इस हमले में अमरीका ने दाइश की सुरंगों को ध्वस्त किया है जो इस आतंकी संगठन ने नंगरहार में बना रखी हैं।

रूस के सैनिक अधिकारी जनरल इलेग्ज़न्डर रोशकीन का कहना है कि रूस का Father Of All Bombs  (FOAM) अमरीकी बम से तो छोटा और हल्का है लेकिन इसकी विस्फोटक और विध्वंसक क्षमता चार गुना अधिक है ?

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT