खाद्य पदार्थों की कमियों की वजह बनी अफगानिस्तान में भुखमरी जाने पूरी खबर?
एडमिन
अमरीका से तनातनी के बीच तालेबान ने डाॅलर को किया प्रतबंधित
तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी डाॅलर के प्रयोग न करने का आदेश जारी किया है।
तालेबान की अंतरिम सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान में व्यापाकरिक गतिविधियों के दौरान विदेशी मुद्रा विशेषकर डाॅलर के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है।
मंगलवार को तालेबान की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान की आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय हित के लिए उचित यह हैं कि देश के सारे नागरिक व्यापारिक लेनदेन मे विदेशी मुद्रा डाॅलर का प्रयोग न करके अफ़ग़ानी मुद्रा का ही प्रयोग करें।
तालेबान के बयान में आया है कि विदेशी मुद्रा के प्रयोग से अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है इसलिए विदेशी मुद्रा विशेषकर डाॅनलर का प्रयोग बिल्कुल भी न किया जाए।
बयान में यह भी कहा गया है कि आदेश का विरोध करने वालों के साथ कड़ाई से निबटा जाएगा।
अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था में डाॅलर की विशेष भूमिका रही है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान की संपत्ति को रोक रखा है जिसके कारण इस देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
तालेबान कई बार अमरीका से अफ़ग़ानिस्तान की सील संपत्ति को आज़ाद करने की मांग कर चुके हैं। अफ़ग़ानिस्तान की जनता इस समय पैसे-पैसे की मोहताज है।
वहां पर खाद्य पदार्थों की कमी के कारण लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं।