खुले आम बिक रहा है मरे हुए जानवरों का मुरदार मांस, हलाल या मुरदार? खरीददारों को तो कुछ नही पता सब है बेखबर ?

IMG_20210716_214618

रिपोर्टर:-

मुरादाबाद के भोजपुर इलाके में कुछ 4 सफाई कर्मचारी ऐसे है कि वो गांव-गांव जाकर वहां से बीमारी या अन्य किसी कारण से मरे हुए मुर्दार पशुओं को खरीद लेते हैं।

फिर उनको मखदुमपुर के जंगल में ले जाकर जहां आस पास के गांव का कूड़ा पड़ता है वहां पर उस मरे हुये जानवर की खाल उतारते हैं, उसमे भैंस, गोवंश, घोड़ा , गधा, कुत्ता आदि, सब जानवर शामिल है।
उस मुर्दा जानवर का मांस बोरों में भरकर मुरादाबाद के रहने वाले सलमान नाम के व्यक्ति को बेच देते हैं!

सलमान नामी मांस विक्रेता थाना कटघर इलाके के करूला में रहता है और वह दुकानदारों को ये मरे हुये जानवरों का मांस यह कह कर बेच देता है कि यह गांव में जानवर काटा है उसका मांस है।

क़ुरैशी समाज के दुकानदार सस्ता किसी भी मुर्दार जानवर का मांस सलमान से ख़रीदकर उस मांस को मुस्लिम समुदाय के लोगों को बेच देते हैं,
अब आप खुद समझदार हैं कि क्या हो रहा है लोग पेसें के लिये किस हद तक गिर गये हैं?

अब किसी पर भी ,भरोसा करना मुश्किल है,
जब मांस कारोबारियों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह तो पैसे देकर खरीदते हैं!

अब उसे बेचने वाला या लाने वाला व्यक्ति खुद गुनहगार होगा कि वह कैसा माल क्या बताकर बेच रहा है वह तो सिर्फ मांस को खरीदते हैं।
और अपनी दुकानों पर बेच देते हैं।
उन्हें ये नहीं पता कि मांस वह कहां से ला रहे हैं? हलाल जानवर का ला रहे हैं या मुर्दा और जानवर का?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT