ग्रामीण मड़ई उत्सव में भी चलाई जा रही स्विय गतिविधि
चौरई
संवाददाता
जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई का आयोजन
चौरई:-लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल नोडल अधिकारी (स्वीप) व सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) जे के इडपाचे जिला स्रोत समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के मार्गदर्शन में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा के आदेश , विजय पवार विकासखण्ड स्वीप नोडल अधिकारी जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई , के मार्गदर्शन में ग्राम ग्राम में चैत गल मड़ई उत्सव में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
गौर तलब हो कि स्वीप प्रभारी राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु “चुनाव का पर्व -देश का गर्व कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु आज चौरई विकास खण्ड के ग्राम -152 खैरघाट में आयोजित मड़ई में स्वीप टीम ने घूम घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया एवम सभी को प्रेरित किया गया कि सभी 19 अप्रैल को मतदान अवश्य करें ।
स्वीप टीम राकेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में परमाल सिंह ठकरिया उच्च श्रेणी शिक्षक, अजय रघुवंशी बी एल ओ मतदान केंद्र -111 सिंगोड़ी, बलराम बरकोरिया बी एल ओ – 124 कौआखेड़ा, चंद्रशेखर अयोधि बी एल ओ -130 चाँद, अरविंद पाटिल, जोगीलाल भलावी, विजय शेंडे, पवन माहोरे, शिवनारायण तुमराम, रामानंद उइके, पप्पू उइके, सहित अन्य लोग शामिल थे।
संवाद
जिला ब्यूरो मनोज डोंगरे की रिपोर्ट