ग्रामीणों की बढ़ी परेशानियां महीने गुजर गए किंतु पुल का काम अधूरा, क्या बयान करती है नेताओं की खामोशी

अमरवाड़ा
संवाददाता

महीने बीत जाने के बाद भी पुल का काम अधूरा, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी.हाल ही में चुने गए भाजपा विधायक भी 25 गांव के लोगों की समस्या पर चुप?

अमरवाड़ा। सिंगोड़ी ,जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे स्कूली बच्चे समय रहते भजिया पुल का निर्माण ना करने के जिम्मेदार के अधिकारी।क्या जिला कलेक्टर ऐसे भ्रष्ट्र लापरवाह अधिकारी पर करेंगे कार्रवाई?

1 महीने से 20 गांव का संपर्क शहर से टूटा आप कान बंद कर बैठे जिम्मेद भजिया नदी पर पुल निर्माण अधूरा अब स्कूली बच्चों एवं राहगीर के लिए मुसीबत बना हुआ है। समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पुल निर्माण के बारे में दिखाया जा रहा है लेकिन जो जिम्मेदार है यह आंख कान बंद कर बैठे हैं।

आखिरकार प्रशासन के
अधिकारी शायद इस पुल पर किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। स्कूली बच्चे हर दिन यहां से नदी पार करके स्कूल जा रहे हैं। सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है और ना ही यहां पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था विभाग के द्वारा बनाया गया है।

आपको बता दें कि समय रहते पुल का निर्माण न करवा पाना निर्माण एजेंसी की तो गलती है ही लेकिन उतना ही जिम्मेदारि विभाग के इंजीनियर और एसडीओ की है। जिन्होंने लापरवाही पूर्वक पुल का निर्माण कार्य करवाया और आज लाखों लोगों का संपर्क शहर से टूटा हुआ है। अब लगातार खबरों के बाद भी अधिकरी इस पर ध्यान ना देना कई सवाल खड़े करता है।

हाल ही में अमरवाड़ा विधानसभा में हुए उपचुनाव में नेताओं और कई बड़े जनप्रतिनिधियों का आना-जाना इस रोड से हुआ। लेकिन जनता की समस्या का समाधान निकालने में कोई भी सामने नहीं आया। जब यह मामला प्रकाश में आया था तब भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उग्र आंदोलन की चेतावनी तो दी थी। लेकिन आज वह भी शांत बैठे हुए हैं। आखिरकार 25 गांव के लोगों की समस्या का समाधान निकालने में क्यों नाकाम साबित हो रहे हैं
विभाग के अधिकारी। लेकिन क्या जिला कलेक्टर भी इन स्कूली बच्चे और राहगीरों की समस्या पर संज्ञान नहीं ले पा रहे हैं।

आखिरकार कब निकलेगा समाधान? भजिया पुल निर्माण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही का इंतजार कि इतनी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में पुल निर्माण में इतनी लापरवाही क्यों? क्या जिला कलेक्टर अब इन लापरवाह अधिकारी और संबंधित ठेकेदार पर भी करेंगे कार्यवाही? क्या बारिश का हवाला देकर मामले को टाल दिया जाएगा? बहरहाल खबर लिखे जाने तक पुल में सुरक्षा एवं नदी पार करने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है?

संवाद;मनोज डोंगरे जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT