जंगल में सजी थी जुए से महफिल लेकिन पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई तो माफियाओं के उड़ गए होश मची हड़कंप

जुन्नारदेव
संवाददाता

नवेगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जंगल मे सजी थी जुए की महफिल, नवेगांव पुलिस ने दी दबिश,10 जुआरी गिरफ्तार,11मोटर साईकिल समेत रकम जब्त

जुन्नारदेव /नवेगांव :- छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान श्री मनीष खत्री के द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जुआ -सट्टा के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।बीते दिनांक 03/03/2024 को नवेगांव थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ जुआरी व्यक्तियों के द्वारा ग्राम मोरछी एवं बोरदेही (जिला बैतूल) की सीमा से लगे जंगल में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। एसपी मनीष खत्री के आदेश से एवं एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी जुन्नारदेव क़े. क़े अवस्थी के निर्देश मे।

नवेगांव थाना प्रभारी को मुखबिर से सुचना प्राप्त घेराबंदी कर ग्राम मोरछी नवेगांव एवं थाना बोरदेई जिला बैतूल क़े सीमा से लगे घने जंगलो क़े बीच जुआरीयों क़े अलग अलग जुआ फड जो एक ही आदतन जुआरी द्वारा खिलाया जा रहा था।ऐसे में नवेगांव पुलिस ने दविश कर 11मोटर साईकिल,समेत कीमती 7 लाख 5 हजार रूपये मशरूका /रूपये जप्त कर जुआरीओ क़े विरुद्ध 13 जुआ एक्ट क़े तहत ताबड़तोड़कार्यवाही को अंजाम दिया है ।

पुलिस द्वारा की गई जब्त सामग्री में

कुल नकदी रकम 5000 रूपये,
ताश के 52 पत्ते, और
11 नग मोटर सायकल, बरामद की गई।
बताया जाता है कि उक्त सम्पूर्ण कायर्वाही में थाना प्रभारी राजेश साहू, ASI लखन सरयाम ,ASI कैलाश तुरिया, आरक्षक राम भरोस , आरक्षक श्याम , 100 डायल पायलट विजय, ग्राम सुरक्षा समिति और अन्य सहयोगीयों की सराहनीय भूमिका रही।

संवाद;गौरव पटेल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT