जनजाती कार्य विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
जुन्नारदेव

जनजाति कार्य विभाग की प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

समूचे मध्य प्रदेश से चार वर्ग पूर्व, पश्चिम, मध्य व दक्षिण क्षेत्र में टीमें प्रतियोगिता में ले रही भाग

प्रतियोगिता का सफल संचालन खेल अधिकारी अनुरोध शर्मा व अनुराग शर्मा के द्वारा किया जा रहा

जुन्नारदेव – जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश की विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जनजाति कार्य विभाग छिंदवाड़ा के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम के कुशल निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के बैडमिंटन हॉल में 6 एवं 7 सितंबर 2023 को खेली जा रही है।

बता दे कि बुधवार 6 सितंबर को उद्घाटन अवसर पर चारों क्षेत्र से आए हुए पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, मध्य क्षेत्र एवं दक्षिण क्षेत्र के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने पहुंचे अतिथि में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, अपील समिति अध्यक्ष एवं पार्षद संजय जैन, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष शरद कुरोलिया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वायके शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

नगर पालिका अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को बताया कि जुन्नारदेव नगर खेल की विरासत लिए हुए हैं। यहां पर विभिन्न प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते आ रहे हैं एवं जुन्नारदेव में खेल गतिविधियां निरंतर जारी रहेगी। यहाँ पर नगर पालिका परिषद सदैव अपना सहयोग इसमें देती रहेगी। अपील समिति के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि खेल में अगर हमें जीत अर्जित करनी है तो हमें पूर्ण लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करना पड़ेगा। कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। या उन्होंने खिलाड़ियों को बताया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला क्रीड़ा प्रभारी अनुरोध शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के संचालन में अनुराग शर्मा, धनंजय चौरसिया, अनिल गडरिया, पूर्वी कमरे, राजीव गौतम, प्रकाश, अजय व्यास, संतोष बडोनिया, कुलदीप सिंह, सत्यम साहू, शशि, नमन साहू,और आकिब का विशेष सहयोग रहा। प्रदेश स्तर पर आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में पूर्व क्षेत्र जनरल मैनेजर आरती शर्मा, पश्चिम क्षेत्र जनरल मैनेजर शाहीन खान, मध्य क्षेत्र जनरल मैनेजर सुरेंद्र टैगोर एवं दक्षिण क्षेत्र जनरल मैनेजर जितेंद्र मिश्रा अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे।

89 विकासखंड के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में की शिरकत

इस राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 14 एवं 17 वर्ष के बालक बालिकाओं के मैचों का आयोजन किया गया है जिसमें मध्य प्रदेश के 89 विकासखंड के खिलाड़ियों ने चार क्षेत्रों से प्रतियोगिता में शिरकत की है। 02 दिवसीय इस प्रतियोगिता से चयनित बालक बालिकाएं 9 से 13 सितंबर तक ग्वालियर में होने वाली साल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके लिए अतिथियों सहित जुन्नारदेव क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।

इनके मध्य खेला गया मैच –

प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र 6 सितंबर को जूनियर वर्ग में प्रथम मैच दक्षिण क्षेत्र एवं मध्य क्षेत्र के बालिका वर्ग के बीच खेला गया जिसमें दक्षिण वर्ग ने जीत हासिल की इसी क्रम में बालक वर्ग में दक्षिण एवं मध्य क्षेत्र के बीच खेले गए मैच में मध्य क्षेत्र में जीत हासिल कर अगले चरण के लिए अपना स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले 7 सितंबर से खेले जा रहे है। वहीं फाइनल मुकाबले भी 7 सितंबर को अतिथियों के समक्ष हो रहे है

संपन्न।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT