जन्माष्टमी के पावन पर्व की बेला पर श्री श्री दुर्गा मंदिर बाजार के प्रांगण में होंगे दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित
*
दमुआ
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
जिला ब्यूरो चीफ
दमुआ जन्माष्टमी के पवन पर्व के उपलक्ष्य श्री श्री दुर्गा मंदिर बाज़ार के प्रांगण में 2 दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे
दमुआ। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर श्री श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्म उत्सव का 21 वा वर्ष से आयोजन इस आयोजन के मुख्य आयोजक जिले मै अग्रणीय रहने वाला हर वर्ष की तरह दमुआ के सम्मानित नागरिक रहेंगे।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से जन्माष्टमी का पावन पर्व पर राधा कृष्ण मंदिर में मनाया जा रहा है जिसमें सभी नगर के वासियों से अनुरोध किया गया है कि मंदिर में आकर इस कार्यक्रम को शोभायमान करें एवं उपलब्ध होकर उत्साह वर्धन करें हर साल की तरह इस बार भी दिनांक। इक्का भजन का आयोजन 07/09/23 सुबह 11 बजे एवं शाम 8 बजे समापन पुरस्कार 1,5101।2 ,4101।3,3101।4,2501।5,1501।6,1101।7 ,901।8,701 रुपये का पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
प्रति मंडल सांत्वना पुरस्कार 501। प्रवेश मंडली शुल्क 51 रुपये। को बच्चों की 8 तारीख को शाम 4 बजे से गोंडी नृत्य एवं शैला नृत्य का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे की स्वेच्छा अनुसार पुरुस्कार दिया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा समस्त नगर वासियों से निवेदन किया है कि 7 एवं 8 को कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कृष्ण जन्म उत्सव का आनंद ले। नगर के सभी सम्मानित वासियों हैं कि इस कार्यक्रम में आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
मुख्य अतिथि के रूप मे जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके जी, कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती किरण खातरकर जी रहेंगी।
मनोज डोंगरे