जन्माष्टमी के मौके पर यादव महासभा द्वारा होंगे नरसिंहपूर नाके पर शानदार कार्यक्रम
छिंदवाड़ा
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
जिला ब्यूरो चीफ
मनोज डोंगरे
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यादव महासभा के द्वारा नरसिंहपुर नाके पर होंगे कार्यक्रम
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर छिंदवाड़ा मै नरसिंहपुर नाका स्थित राधाकृष्ण मंदिर मैं होंगें आयोजन इस आयोजन के मुख्य आयोजक जिले मै अग्रणीय रहने वाला हर वर्ष की तरह यादव समाज रहेगा।
गौर तलब हो कि यादव समाज के अध्यक्ष श्री अनिल यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से जन्माष्टमी का पावन पर्व पर राधा कृष्ण मंदिर में मनाया जा रहा है। जिसमें सभी छिंदवाड़ा वासियों से अनुरोध किया गया है कि मंदिर में आकर इस कार्यक्रम को शोभायमान करें एवं उपलब्ध होकर उत्साह वर्धन करें।
हर साल की तरह इस बार भी दिनांक 07/09/23 को बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता 12.00 बजे मेहंदी प्रतियोगिता, 2.00, बजे सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे। इसके पहले 11:00 बजे ध्वजपूजा कीए जाऐगी शाम 8.00 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम एवं रात्रि 11.00 बजे मंदिर प्रांगण में हवन पूजन होगा।
दुसरे दिन 08/09/23 दिन शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे नृत्य मंडलों का आयोजन, 12.00 अतिथियों समाजसेवियों का उदबोधन, 2.00 बजे कृष्ण झांकी शोभायात्रा का नगर भ्रमण, शाम 6.00 बजे समापन एवं सभी प्रतियोगिताओ का पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न। अतः पुनः एक बार सभी छिंदवाड़ा शहर के वासियों और राधा कृष्ण मंदिर क्षेत्र के आस पास के सभी क्षेत्रवासियों से यादव महासभा आग्रह करता हैं कि इस कार्यक्रम में अधिक मात्रा में हाजिर होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
धन्यवाद