जेल से बाहर निकल ते ही अरविंद केजरीवाल ने दिए तीखे बयान

दिल्ली
संवाददाता

दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान
50 दिन बाद जेल से बाहर आ रहा हूं।
हमारी पार्टी को कुचलने में PM मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
हमारी पार्टी के टॉप 4 नेता जेल भेजे गए।
लेकिन इन्हें समझना चाहिए ये पार्टी नहीं सोच है।

केजरीवाल ने कहा मोदी जी 15-15 मिनट सिर्फ मेरी बात करते हैं-
उन्हें लगता है AAP ही बीजेपी को चैलेंज देगी ।
हम छोटे लोग हैं, छोटी पार्टी है,हम काम करते हैं।
देश के लुटेरों को बीजेपी में शामिल कर लिया।

‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केजरीवाल से सीखना चाहिए।
भ्रष्टाचार में हमने अपने मंत्रियों को ही जेल भेजा।
देश में एक बेहद खतरनाक मिशन चल रहा है।
वन नेशन वन लीडर मिशन की तरफ पीएम।
मोदी जी ने आडवाणी, जोशी की राजनीति खत्म की।
इतना ही नहीं वसुंधरा, खट्टर, रमन सिंह की राजनीति खत्म की।
अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है।
2 महीने में यूपी का सीएम बदल देंगे।
मोदी जी योगी जी की राजनीति खत्म कर देंगे।

इस बार BJP चुनाव जीती तो 2 माह में यूपी में CM बदलेगा।
मैं भीख मांग रहा हूं, मेरे देश को बचा लो।
मैं भीख मांग रहा हूं, देश को तानाशाही से बचाओ।
मैं देश बचाने के लिए देशभर में जाऊंगा।

उन्हों ने कहा मोदी जी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं।
75 साल की इनकी पॉलिसी से ये रिटायर हो रहे है।
अब बीजेपी बताए इनका प्रधानमंत्री कौन होगा?
सरकार बनी तो योगी जी हटाए जाएंगे।
अमित शाह को मोदी जी पीएम बनाना चाहते हैं।

4 जून के बाद BJP सरकार नहीं बन रही-
हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में BJP की सीटें कम।
बंगाल, कर्नाटक, यूपी, बिहार में सीटें कम हो रहीं है।
जब इनकी सीटें कम हो रहीं तो सरकार कैसे बनेगी?
केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार का हिस्सा होगी-
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे –
BJP की 220 से 230 सीट आ रही है।
संवाद:मोहमद अरशद यूपी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT