टूटी फूटी पटरी से गुजर गईं एक के बाद एक छह ट्रेनें, तो मचा हड़कंप !
रिपोर्टर.
अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर-जौनपुर रेल ट्रैक जाफरगंज रेलवे स्टेशन के निकट क्षतिग्रस्त होने की सूचना से रविवार सुबह रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आननफानन में पीडब्ल्यूआई टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक मरम्मत का काम शुरू कराया। इस दौरान ट्रेनों को कॉशन देकर गुजारा गया।
इससे पहले आधा दर्जन ट्रेनें चटकी पटरी से गुजर चुकी थीं। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
जाफरगंज रेलवे स्टेशन का मैन रविवार सुबह 8 बजे ट्रैक की जांच करते 100 मीटर आगे बढ़ा, तो लाइन टूटी देख वह सन्न रह गया।
तत्काल जाफरगंज स्टेशन मास्टर अमित पाठक को सूचना दी।
इसी बीच अकबरपुर से जौनपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी को जाफरगज रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया।
साथ ही पीडब्ल्यूआई टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ किया।
आधे घंटे बाद मालगाड़ी को कॉशन के साथ आगे बढ़ाया गया।
रविवार शाम तक रेल ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी रहने से किसान अप एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, मरुधर एक्सप्रेस, दून अप व डाउन एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों को कॉशन के साथ गुजारा गया।
माना जा रहा है कि रेल ट्रैक शनिवार रात क्षतिग्रस्त हुआ और करीब आधा दर्जन ट्रेनें टूटी पटरी से होकर गुजरीं। यह संयोग ही रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
उधर, स्टेशन अधीक्षक अकबरपुर जियालाल ने बताया कि सूचना मिली थी।
जाफरगंज स्टेशन मास्टर से जानकारी प्राप्त की गई। पटरी की मरम्मत का कार्य देर शाम को पूरा कर लिया गया।