दमुआ नगर पालिका क्षेत्रीय मोक्षधाम में किए गए वृक्षारोपण की खास झलकियां
दमुआ
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
जिला ब्यूरो
मनोज डोंगरे
दमुआ नगर पालिका छेत्र मोक्ष धाम में किया गया वृक्षारोपण
दमुआ। आज दमुआ नगर के अन्तर्गत मोक्षधाम में वृक्षारोपण किया गया जिसमे दमुआ नगर के सभी लोग भारी तादाद में उपस्थित रहे, यह एक ऐसा कार्य है जिसे हम जितना लगाएं उतना हम सब के लिए लाभदायक है,आप लोग भी इस तरह अपने आस पास व्रक्षोरोपण कर कुदरत की हरियाली का आनंद लेवे,और आपके आस पास सफाई रखे।
सभी उपस्थित लोगों का दिल से धन्यवाद देते है ऐसे कार्य करते रहिए । शासन द्वारा भी पर्यावरण बचाव अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में दमुआ के सम्मानित नागरिकों द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां वृक्षारोपण किया गया जिससे कि वातावरण शुद्ध और हमे पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन मिल सके और सभी लोग स्वस्थ रहे।
क्योंकि वृक्षों से हमे शुद्व हवा और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा मे मिलती है। दमुआ के सम्मानित नागरिकों का नगर वासियो द्वारा दिलो जान से स्वागत किया और सराहना भी की गई आगे भी जहां पर्याप्त जगह मिलेगी वहां भी वृक्षारोपण किया जाता रहेगा
कहते हैं सब वेदपुराण, वृक्षारोपण कार्य महान
एक वृक्ष दस पुत्र समान हो रही हैं सबकी साँसे कम ,आओ एक एक वृक्ष लगायें हम नित दिन चलता रहेगा ये अभियान।