दशकों से पनप रहा है भ्रष्टाचा

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के टीकमगढ़ छतरपुर संसदीय क्षेत्र एवं विधायक श्रीमती ललिता यादव के विधानसभा क्षेत्र छतरपुर में जबरदस्त भ्रष्टाचार नगर पालिका परिषद छतरपुर में करोड़ों का फर्जी भुगतान, कागजों में बने प्रधानमंत्री आवास.

नगर पालिका परिषद छतरपुर के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ के द्वारा निर्माण कार्य व तकनीकी स्वीकृति के एवच में लाखों की रिश्वत, अफसर बने तमासबीन एक ही काम को कई बार दर्शाकर निकली राशि

पंकज पाराशर छतरपुर

बुंदेलखंड के बेहद अति पिछड़े जिले छतरपुर में दशकों से भ्रष्टाचार पनप रहा है, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ छतरपुर और विधायक श्रीमती ललिता यादव के विधानसभा क्षेत्र छतरपुर में जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है।

नगर पालिका परिषद छतरपुर में खुलेआम लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यहां पर एक ही कार्य को कई बार दर्शाकर राशि निकाली गई है, अफसर तमासबीन बने हुए है। छतरपुर शहर में ही शासकीय जमीनों पर जिस तरह से भूमिया अतिक्रमण कर रहे हैं ।

एक दिन समय आएगा कि एक इंच जमीन भी सरकार को मुनासिब नहीं होगी । नगर पालिका परिषद छतरपुर में एक प्रशासनिक अधिकारी के करीबी सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ के द्वारा खुलेआम रुपए लिए जा रहे हैं । निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, लोगों को परेशान कर अपने चेंबर में ही रिश्वत ली जा रही है।

सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ के विरुद्ध लोकायुक्त की कार्यवाही भी खिलाफ चल रही है। इतना ही नहीं इनके द्वारा तकनीकी स्वीकृति के एवज में मोटी रकम वसूली जा रही है, बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद छतरपुर में एक प्रशासनिक अधिकारी के बेहद करीबी बने सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ अपने चेंबर में पेसो की मांग करते हैं, नहीं देने पर कार्यवाही की धमकी देते हैं। इस तरह से मध्य प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।

लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश पनप रहा है। यहां जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है, कागजों में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के हजारों आवास बने हैं। यहां भी करोड़ों का फर्जी भुगतान हुआ है । नगर पालिका परिषद छतरपुर के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ पर एफआईआर दर्ज हो सकती है। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायते लोकायुक्त में पहुंची है। सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ के विरुद्ध सीएम ऑफिस में शिकायत दर्ज हुई है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT