देश के एक नागरिक की सी जेवाई चंद्रचूड़ सर से एक खास अपील

विशेष संवाददाता

सी.जेवाई चंद्रचूड़ सर को मैं 1 देश का नागरिक कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट जो 16 तारीख को ईवीएम के बारे में फैसला सुनाने वाले हैं, सीजेवाई चंद्रचूड़ सर हम चाहते हैं कि 2024 का चुनाव बैलेट पेपर से हो, क्योंकि वीवीपैट पर्ची से भी ईवीएम में घोटाला होता है हम चाहते हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव करवा लिया जाए,

क्योंकि हम जिस सरकार को सत्ता में लाए, एक देश की हित में लाए, सीजेवाई चंद्रचूड़ सर जी आप जो फैसला दे देश की जनता के साथ न्याय के हित में फैसला दे। जनता का अब सिर्फ आप पर ही भरोसा है जनता चाहती हैं कि 2024 का लोकसभा का चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए, क्यों कि ईवीएम में और वीवीपैट में घोटाला होने की संभावना है,

कृपया चंद्रचूड़ सर जी आप इस फैसले को जल्दी से सुनाएं चुनाव से पहले यह फैसला सुनाया जाए ताकि देश के हित में नयाय हो। मैं जागृत नागरिक एक लड़का आप तक मेसेज पहोचाना चाहता हूं। सीजेवाई चंद्रचूड़ सर को आप देश के न्याय में फैसला लेते हैं सर देश की जनता को चंद्रचूड़ सर पे पूरा भरोसा है।

आप देश की जनता के सामने अबकी बार अन्याय नही होने देंगे इंसाफ दिलाने के हित में जरूर फैलसा देंगे। चंद्रचूड़ सर इस बार देश की जनता को बैलेट पेपर से चुनाव 2024 का हम चाहते हैं कि वह जल्दी से फैसला दें चुनाव से पहले ये चंद्रचूर सरके पास तक इस मेसेज को जरूर शेर करे।

संवाद; एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT