देश में हिंदुओं की तादाद करोड़ो में है फिर उन्हे किस बात से खतरा है!

विशेष

संवाददाता

आए दिन सुनने को मिल रहा हैं कि
हिंदू खतरे में है।
मैं भी मानता हूं हिंदू बहुत बड़े खतरे में है।
लेकिन हिंदूओ को यह खतरा किस के कारण महसूस किया जाता रहा है।क्या देश के अल्प संख्यक मुसलमान की तरफ से हिंदुओं को खतरा मंडराता है? जी ऐसा बिल्कुल ही नहीं है।

हिंदू के सामने खतरा यह है कि वह बिना बुद्धि का हांका जाने वाला जानवर बन जायेगा।
हिंदू को कोई भी झूठ पकड़ा दो वह उसे बुद्धि से जांचे बिना अपने गले से नीचे उतार लेता है उसे स्वीकार कर लेता है।
मैं अपने परिवार के सदस्यों की हालत देखकर भयभीत हूं।
वह भयानक मानसिक रोग के शिकार लगते हैं
उनका पूरा दिमाग झूठ से भरा हुआ है।

उनके दिमाग में मुसलमानों के बारे में दलितों के बारे में भारत के छात्रों के बारे में मोदी से सवाल पूछने वाले हर व्यक्ति के बारे में नफरत भर दी गई है।
आज हिंदू सिर्फ मुसलमान से नफरत नहीं करता वह सस्ती शिक्षा की मांग करने वाले अपने ही आसपास के बच्चों से नफरत करता है।
और रोजगार मांगने वाले नौजवानों से नफरत करता है।
वह बराबरी की मांग करने वाली औरतों को रंडी कहता है।
वह यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को गालियां देता है। क्योंकि वह मोदी जी से जवाब मांग रहे थे जिम्मेदार ठहरा रहे थे।

आज भारत का हिंदू यह नहीं सोच रहा कि उसे इन्ही मुसलमानों के साथ रहना है ।
वह ना 25 करोड़ मुसलमानों की हत्या कर सकता है न उन्हें देश से निकाल सकता है।
फिर भी वह महज ही उनके प्रति नफरत को रोज और बढ़ाता जा रहा है।इस हिंदू को यह समझ नहीं आ रहा कि उसके बच्चे ऐसे नफरत के माहौल में कैसे सांस लेंगे कैसे जिएंगे?

एक मूर्ख अपने ही समाज के हर व्यक्ति को दुश्मन मानने वाला नागरिक जो देश के दूसरे नागरिकों को तकलीफ में देखकर खुश होता है बन रहा है।
हिंदू खुद भी ऐसा बन रहा है और अपने बच्चे को भी ऐसा बना रहा है।
वाकई हिंदू खतरे में है।अपनी खुदी की गलत धारणा की वजह से उसे खतरा है और बाकी ऐसा कुछ भी नही कि मुसलमानों से उसे खतरा है।बल्कि अमन पसंद मुसलमान खुद चाहते है देश मे अमन और सुख शांति कायम रहे। हिंदू मुस्लिम भाई भाई की तरह रहे। सब एक दूसरे से मिल कर एकता बनाए रहे।कोई भेद भाव न कोई झगड़ा फसाद है। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
हम सब भाई भाई है ।

संवाद ;हिमांशु कुमार,पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT