नाबालिग लड़की से बहलाफुसला कर किया था गंदा काम दो रेपिस्ट धरे गए

छपरा
संवाददाता एवं ब्यूरो

नाबालिग से रेप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार:छपरा में बहला फुसलाकर किया था गंदा काम, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा

छपरा में रेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के समहोता गांव निवासी राकेश कुमार राय और बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी गुड्डू राय के रूप में हुई है।दोनों आरोपियों ने एक लड़की को बहला फुसलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद परिजनों द्वारा जलालपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 24 सितंबर को जलालपुर थानाध्यक्ष को सुचना मिली कि थानान्तर्गत ग्राम- सर्बि सरैया में नाबालिग लड़की के साथ 02 युवक द्वारा बहला फुसलाकर यौन शोषण की घटना की गयी है।

इस संबंध में पीड़िता के परिजन के आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना कांड संख्या-221/24, दिनांक- 24.09.24, धारा- 70(1)/352/351(2) (3) बी०एन०एस० एवं 4/6 पोक्सो एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 02 नामजद अभियुक्त – 1. राकेश कुमार राय, पिता- स्व० हरेंद्र राय, ग्राम सम्हौता, थाना कोपा, जिला- सारण 2. गुड्डू राय, पिता – कासी राय, ग्राम-रजौली, थाना-बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
संवाद ; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT