नामित अपराधी ने महिला के पति को क्यों गोली मारकर जान से मार ने की दी धमकी?

सीतामढ़ी
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

घर की कुर्की जप्ती होगी तो मार देंगे गोली

45 महीने पूर्व दर्ज हुई थी प्राथमिकी,न्याय में हो रहे देरी को ले GVकर एसपी से लगाई गुहार

सीतामढ़ी। इस्तेहार चिपकाने के दो महीने बाद भी कुर्की की कार्रवाई नही होने एवं पीड़ित को गोली मारने की धमकी देने को लेकर सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के नरेश यादव के पत्नी नगीना देवी ने एसपी सीतामढ़ी को आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन में बताया गया है कि राकेश यादव उर्फ फूलंका नानपुर थाना कांड संख्या 46/20 में माननीय न्यायालय के द्वारा उसकी घर पर इश्तिहार चिपकाए जाने के बाद से नामित अभियुक्त बौखलाए हुए मेरे पति मजदूरी के लिए प्रदेश गए हैं नामित अभियुक्त द्वारा मुझे धमकी दी जाती है कि तुम्हारे पति को गोली मार या मरवा देंगे तुम्हारे बच्चे को अगवा कर लेंगे एवं नामित अभियुक्त मुकेश कुमार यादव बोलते हैं कि मुझे पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है हमारे घर की कुर्की होगी लेकिन तुम्हारे पति को गोली मार कर ही दम लेंगे।

,नामित अभियुक्त का ताल मेल अपराध छवि के लोगों से हैं। मुझे आशंका है कि मेरे पति या बच्चों के साथ किसी समय अनहोनी होने की घटना को अंजाम दिया जा सकता हैं।
जबकि नामित अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन से हुई अधिक मुकदमे दर्ज है।

।नानपुर थाना कांड संख्या 46/20 के फरार मुख्य अभियुक्त राकेश कुमार यादव उर्फ फूलंका के घर पर दो महीने पूर्व इश्तहार चिपकाया गया था,लेकिन अभी तक कुर्की की कार्रवाई नही हुई ,लगभग 45 महीने पूर्व दर्ज हुई थी प्राथमिकी,पीड़िता ने एसपी को आवेदन भेजकर न्याय में हो रहे देरी को लेकर लगाई गुहार।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT