नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर श्री समर्थ ने किया MP जिले का नाम रौशन
जुन्नारदेव
संवाददाता
श्रीसमर्थ रूखमांगद नेशनल चैंपियनशिप
में रजत पदक जीतने वाले जिले के पहले खिलाडी ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल जुन्नारदेव के श्रीसमर्थ ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले को गौरवान्वित किया
जुन्नारदेव। प्रेम नगर आश्रम उत्तराखंड हरिद्वार में आयोजित 30वीं सबजूनियर एवं सीनियर थांगता नेशनल चैंपियनशिप के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में अध्यनरत खेल के प्रति सदैव अपना अनुशासित लगाव रखने वाले 12 वर्षीय कक्षा 7वीं के थांगता मार्शल आर्ट खिलाड़ी श्रीसमर्थ रूखमांगद ने मध्य प्रदेश दाल में सम्मिलित होकर प्रतिनिधित्व करते हुए सेकंड स्टाइल -29 कि.ग्रा.वजन सबजूनियर वर्ग की फाइट में वह कर दिखाया जो जिले में आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया।
विद्यालय के पीटीआई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश रुखमांगद ने जानकारी देते हुए बताया कि थांगता मार्शल आर्ट मणिपुरम खेल है यह थांगता खेल आज गवर्नमेंट द्वारा आयोजित स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया,यूनिवर्सिटी गेम,एमपी खेलो गेम्स एवं खेलो इंडिया के साथ-साथ विभिन्न स्तर पर भी खेला जाता है।
इस खेल का प्रशिक्षण श्रीसमर्थ ने आज से एक वर्ष पूर्व आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी में शुरुआत की जिसका सफलता पूर्वक परिणाम आज हमें थांगता नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन श्रीसमर्थ रूखमांगद की फाइट से प्रथम 4 राउंड दिल्ली,असम के खिलाड़ियों को 6/2 एवं 4/1 की जीत के साथ फाइनल फाइट में हरियाणा के खिलाड़ी द्वारा 5 ओर 6 राउंड में 7/9 से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया।
खिलाड़ी श्रीसमर्थ रूखमांगद,मो.आवान खान,डिंकल बरैहया,यथार्थ मानकदिवे ने इस सबजूनियर नेशनल चैंपियनशिप में सहभागिता एवं सफलता का श्रेय अपने माता पिता,गुरु एवं ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल समस्त परिवार को दिया। इस थांगता नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन गौरवान्वित सफलता पर विद्यालय परिवार अतिप्रसन्न हुआ इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक श्री निखिलेश उपाध्याय,अंकित द्विवेदी, प्राचार्या अभिशिखा ठाकरे,आदिवासी विकास विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुरोध शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष डी.एस.जी.ऐ उपाध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी,आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष निलेश शुक्ला,उपाध्यक्ष नितिन राजोरिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे अपील समिति सदस्य संजय जैन सीईओ रश्मि चौहान सीएमओ नेहा धुर्वे ने श्रीसमर्थ को रजत पदक जीतने पर आशीर्वाद प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
संवाद:
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो