पहले ढाई साल की बच्ची का अपहरण , फिर की गई बेरहमी से हत्या !
पुणे:-मेहमूद शेख.
मामला शनिवार की रात का है , जहा पुणे के धायरी इलाके में एक ढाई साल की बच्ची को उसी के घर के पास से अगवा कर लिया गया था ! मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का नाम श्रुति विजय शिवगने है !
बच्ची के परिवार वालों ने तुरंत ही पुलिस को सुचित किया कि , हमारी बच्ची इलाके में में कही नज़र नही आ रही , उसे खोजने में आप हमारी मदत करे ! सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया !
लेकिन कुछ ही घंटों के बाद अपहरण कर्ताओं ने ढाई साल की बच्ची को मौत देदी और उसे घर के पास फेक कर फरार हो गए !
ढाई साल की बच्ची ‘श्रुति विजय शिवगने ‘ को मृतक हालात में धायरी प्रयोज इलाके में पाई गई ! बच्ची की लाश मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई !
हालांकि बच्ची का अपहरण क्यों और किसने किया ? उसका मकसद साफ नजर नही आ रहा ! मासूम बच्ची की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है ? आखिर क्या चाहते थे मासूम बच्ची के कातिल ?
मिली जानकारी के अनुसार पुणे की ‘ सिंह गड पुलिस’ ने इस मामले में एक व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए अपने हिरासत में लिया है , और सभी ऐंगल से मामले की जाँच में जुट गई है !