पहले था 3 घंटे ,अब आसान होंगे मुम्बई पुणे के सफर वह भी सिर्फ 13मिनट में!कैसे क्या ये भी जानिए !

images(56)

रिपोर्टर.

मुम्बई पुणे के बीच चलेगा हाईपरलूप वन, 13 मिनट में पूरा होगा 3 घँटे का सफर!
दूरी कम करने के लिए नई टेक्नोलाॅजी का सहारा लिया जा रहा है।

दूसरे देशों के साथ-साथ भारत भी इस दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है।
नए और आधुनिक ट्रांसमोर्ट सिस्टम की मदद से मुंबई-पुणे की दूरी को कम किया जाएगा।
अमेरिकी फर्म वर्जिन द्वारा महाराष्‍ट्र से एग्रीमेंट किया गया है जिसके तहत मुंबई-पुणे रूट की 3 घंटे की दूरी को कम करते हुए महज 13 मिनट का बना दिया जाएगा।
ट्रांसपोर्ट के नए सिस्टम हाइपरलूप वन की मदद से ऐसे मुमकिन है।

मैग्‍नेटिक महाराष्‍ट्र समिट में वर्जिन हाइपरलूव वन के चेयरमैन रिचर्ड ब्रैनसन ने इस बारे में जानकारी देते हुए इस बात का खुलासा किया और कहा कि इस रूट में सेंट्रल पुणे के साथ नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी जोड़ा जाएगा!

इसकी शुरुआत एक ऑपरेशनल डेमंस्ट्रेशन ट्रैक के साथ हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हाइपरलूप की मदद से सालाना 15 करोड़ यात्री सफर कर पाएंगे।
रिचर्ड के मुताबिक इसका किराया लगभग हवाई सफर के बराबर ही होगा और इसके लिए इस हाइपरलूप सिस्टम की मदद से हजारों नौकरियां भी उपलब्द्ध होंगी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT