पुलिस का कोई किसी को नही डर,अपराधियों के हौसले बुलंद पुलिस हैरान
बेगूसराय
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
बिहार: हाथ में दो-दो हथियार… बैक ग्राउंड में ‘शूटर’ वाला गाना, वीडियो देख बेगूसराय एसपी भी हैरान
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों के द्वारा न सिर्फ हथियारों का मुजाहिरा किया जा रहा है बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद से डालकर पुलिस को खुली चुनौती भी दे रहा है।
ताजा मामला छौराही थाना इलाके के सोनबरसा गांव का है। मनीष जी यादव के नाम के फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दो युवक हथियार के जखीरे का मुजाहिरा कर रहा है। हथियार के इस प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में देखा
जा सकता है कि दो युवक बेड बैठे हुए हैं और दो राइफल को हाथों में लेकर उसके साथ खिलवाड़ कर रहा है।
जबकि दो राइफल बिछावन पर रखा हुआ है। इसके साथी ही एक देसी पिस्तौल बिछावन पर रखा हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि दो युवक पांच हथियार के जखिरों के साथ प्रदर्शन कर रहे है। रील बनाकर फेसबुक पर डाल रहे हैं, जो पुलिस के लिए खुली चुनौती से कम नही है।वीडियो वायरल होने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए मामले पर कार्रवाई करने का आदेश छौराही थाना पुलिस को दिया है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग के सोशल मीडिया टीम को एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जो छौराही थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की बताई जा रही है। छौराही थाना पुलिस को वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही पूरे वीडियो की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। जिसने भी यह रील देखी उनका कहना। है कि पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों की इस तरह की हिम्मत देखकर कथित अफसोस ही नही बल्कि पुलिस को ऐसे कारनामे रचने वालो की तुरंत खबर लेकर उन्हे जेल भेज देना चाहिए। तभी ऐसे और भी कुछ अन्य अपराधियों को भविष्य में खासा सबक मिल सकता है। अपराधिक मामले में कमी आ सकती है
संवाद; डी आलम शेख