फिल्म देखते-देखते सपा नेता की मौत, बगल में बैठी गर्लफ्रेन्ड को क्यो नही पता चला ! अचानक हुई मौत का क्या है राज़ ?

unnamed (17)

रिपोर्टर.

कानपुर जूही स्थित लाल पैलेस में सोमवार को महिला मित्र के साथ फिल्म देखने गए सपा नेता विनेश कुमार यादव (32) की फिल्म देखते देखते मौत हो गई!

फिल्म खत्म होने के बाद महिला मित्र को विनेश की मौत का पता चला।
जूही पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि सपा नेता की मौत कैसे हुई, यह मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा।

प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। बर्रा-सात ईडब्लूएस निवासी सिविल ठेकेदार राजपाल यादव के तीन बेटों में विनेश कुमार बड़ा था।
दो भाई धर्मपाल और लकी पढ़ाई कर रहे हैं।

विनेश की बर्रा-दो में अस्सी फीट रोड पर धर्मा टेलीकॉम नाम से मोबाइल शॉप है।विनेश सपा युवजन सभा का नगर सचिव था।

वह पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि सुबह विनेश दुकान जाने के लिए घर से निकला था। दोपहर में वह 12 से 3 लाल पैलेस में फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ देखने गया था !

उसके साथ रूरा (कानपुर देहात) की महिला मित्र थी जो प्राइवेट नौकरी करती है।
यहां बर्रा-छह में किराए के मकान में रहती है।
विनेश अपनी वैन से महिला मित्र के साथ टॉकीज पहुंचा था।

बालकनी में वह सीट नंबर-24 पर बैठा था।  फिल्म खत्म होने के बाद विनेश सीट से नहीं उठा तो युवती ने उसे हिलाया-डुलाया।

दिनेश के शरीर में हरकत न देख उसने टॉकीज के कर्मचारी बीरबल को सूचना दी।
फिर एसओ टॉकीज में पहुंचे और विनेश को हैलट भिजवाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। विनेश विवाहित था!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT