फैजपुर निनाना में हिंदी दिवस के उप लक्ष्य में हुई आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
बागपत
से एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया के
विशेष संवाददाता
फैजपुर निनाना में हिंदी दिवस पर आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।
बागपत। गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा ग्राम पंचायत फैजपुर निनाना की लाइब्रेरी में हिंदी दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में हिंदी राजभाषा और इसके इतिहास संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पेपर में पूछे गए।
गौर तलब हो कि प्रतियोगिता में फैजपुर निनाना के अरविंद धनकड़ पुत्र अतर सिंह ने प्रथम स्थान, नैथला के नितिन त्यागी पुत्र ओमकार त्यागी ने द्वितीय स्थान और सुल्तानपुर हटाना के विक्रांत दांगी पुत्र परविंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिनको मौके पर मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम प्रतिनिधि रोहित धनकड़ ने हिंदी को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने और अन्य को भी प्रेरित करने की बात कही।
कार्यक्रम में युवा कवि विक्रांत दांगी ने हिंदी की कहानी नामक कविता भी प्रस्तुत की। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित धनकड़ ने सभी प्रतिभागियों को हिंदी भाषा प्रतिबद्धता शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम आयोजन में सुषमा त्यागी, देवांश गुप्ता, अमन कुमार, नीतीश भारद्वाज, संयम सिंह, वंशदीप चौहान आदि का सहयोग रहा।
संवाद;अमन कुमार