बच्चों के शैक्षिक सुधार हेतु गांव गांव में हो रहा समर कैंप का आयोजन

बच्चों के शैक्षिक सुधार हेतु गांव-गांव में चल रहा समर कैम्प का कार्यक्रम

छिंदवाड़ा – कक्षा 6वीं में प्रवेशित बच्चों के शैक्षिक सुधार हेतु ग्रीष्म कालीन अवधि के दौरान बच्चों की पढ़ने एवं गणितीय सुधार के लिए प्रथम संस्था के मार्गदर्शन से गांव के स्वयंसेवक समर कैंप संचालन कर रहे है। यह समर कैम्प मई माह से प्रारंभ होकर मध्य जून तक चलेगा।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला प्रभारी प्रांजुल तिवारी ने बताया कि जिला में समर कैंप के माध्यम से ऐसे बच्चे जिन्हें भाषा पढ़ने में कठिनाई हो रही है उनकी बुनियादी पढ़ने, समझने और अभिव्ययक्ति सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है। इस कैंप में मौखिक एवं लिखित रूप में अपने विचारों को अभिव्यक्त बेसिक गणित की कुछ गतिविधियाँ पढ़ने और उससे संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रथम संस्था के जिला कार्यक्रम प्रभारी श्याम कुमार कोलारे ने बताया कि समर कैम्प जिला के घर गांव में संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है जो जिला के शिक्षा विभाग के सहयोग से एवं गांव के कम से कम 10वी पढ़े युवा, युवती, माताएं आदि स्वयंसेवक के रूप में बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करेंगे।

गांव के 12-15 बच्चों का समूह बनाकर प्रथम के दिशानिर्देश एवं साहित्य की मदद से कैम्प का संचालन किया जाएगा। इस कैम्प में पहले बच्चों की प्रारंभिक पढ़ने की जांच भी की जाएगी 4 सप्ताह कैम्प संचालन के बाद बच्चों की अंतिम जांच की जाएगी जिससे बच्चों की प्रगति आंकी जा सके। कैम्प में शामिल होने जे लिए बच्चों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

साभार
श्याम कोलारे
सामाजिक कार्यकर्ता,छिंदवाड़ा
मो. 9893573770

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT