बड़े पैमाने पर सायबर कांड को अंजाम दे ने की फिराक में थे कुछ ग्रामीण युवा लग रहे थे लोगों को करोड़ों का चूना
जिला सहरसा
संवाददाता
जामताड़ा की तरह साइबर फ्रॉड कर रहे जमुनियां गांव के युवा, लोगों को लगा रहे करोड़ों का चूना
सहरसा जिले में एक ऐसे गांव का नाम भी सामने आया है जहां साइबर फ्रॉड में जामताड़ा को भी पीछे छोड़ा जा सकता है। ऐसे ही तीन युवकों को पुलिस ने शनिवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिले के ये युवा साइबर अपराधी आसानी से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें जिले के साइबर अपराधी छत्तीसगढ़ से संचालित महादेव बुक खेल ऐप के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं।
बताते चलें कि वे लोग ऑनलाइन आईडी और खाते खोलते हैं और व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से गेम खेलने के नाम पर धोखाधड़ी करके उनके पैसे हड़प लेते हैं।साइबर फ्रॉड के पास पुलिस बरामद किए ये सामान पकड़े गए तीनों अपराधी के पास से पुलिस को चार मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, 5 सिम, एक वाई-फाई राउटर व तीन चार चक्का वाहन बरामद किया है। जिसकी जानकारी रविवार को साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने दी।
इस मामले में अजीत कुमार ने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार की संध्या सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. उसी क्रम में कुछ युवक मौरा चौक की तरफ से तीन चार चक्का वाहन से काशनगर की ओर जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के दौरान यह भी जानकारी मिली कि यह सभी संदिग्ध है, जो सभी साइबर अपराधी मालूम हो रहा है।
सूचना के सत्यापन के लिए कोपा चौक के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. मौरा चौक की तरफ से आ रहे तीन चार चक्का वाहन जिसे रुकने के लिए इशारा करने पर यह लोग भागने का प्रयास करने लगे. जिसे कड़ी मशक्कत से पुलिस के सहयोग से रोका गया व उक्त पकड़े गये तीनों व्यक्ति की तलाशी लेने पर उनके पास से उक्त सभी सामान बरामद किया गया। जोकि
ऑनलाइन गेमिंग लिंक बनाकर करते हैं साइबर फ्रॉड।
संवाद; डी आलम शेख