बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर यादव समाज द्वारा शोभा यात्रा

एम डी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

संवादाता एवं ब्यूरो चीफ

हर्षोल्लास से निकली जन्माष्टमी पर यादव समाज की शोभा यात्रा

भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन जन्माष्टमी के अवसर पर नरसिंहपुर नाका स्थित राधाकृष्ण मंदिर छिंदवाड़ा मै यादव महासभा के द्वारा दो दिन का कार्यक्रम रखा गया । जिसकी तैयारी लगभग दो माह पहले से की जा रही थी। इस के अंतर्गत दिनांक 08/09/2023 दिन गुरुवार को बच्चों के क्विज कार्यक्रम,मंहदी,रांगोली,एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए।

इस मौके पर
संध्या काल मै भजन का कार्यक्रम रखा गया। दुसरे दिन दिनांक 09/09/2023 का दिन शुक्रवार को बहुत ही महत्त्वपूर्ण शोभायात्रा का कार्यक्रम रखा गया। इसके पहले ही अत्यधिक वर्षा का कहर जारी रहा। इसलिए शोभायात्रा यात्रा मै समयावधि का व्यवधान रहा। उसके बावजूद भी शोभायात्रा का कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न हुआ और बहुत ही सादगी भरा माहौल रहा। सभी यादव समाज के छोटे बड़े नन्हे मुन्ने बुजुर्ग व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दी जिससे कार्यक्रम सादगी भरा रहा जिसमें दूर दूर से नृत्य मंडलों के साथ ही ढोल धमाल भी शामिल रहा। जिसमै सभी ने श्री कृष्ण की भक्ति मै अपना रंग जमाया शोभायात्रा का समापन वापस राधाकृष्ण मंदिर में हुआ।

समापन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री बंटी साहू जी,और यादव समाज के संरक्षक की भांति श्री शेष राव यादव जी सिवनी के जिला अध्यक्ष विनोद यादव जी बैतुल एवं हरदा जिले के अध्यक्ष श्री दिनेश यादव जी राम-लखन यादव जी, इत्यादि अतिथियों का समावेश रहा। सभी ने कार्यक्रम मै हिस्सा लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया आखिर में हमारे जिले के अध्यक्ष श्री अनिल यादव जी ने सभी यादव बंधूओं का इस कार्यक्रम मै प्रस्तुत होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सूत्रधार करने वाले यादव समाज के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।

मनोज डोंगरे जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT