बागपत: सूचना संचार प्रौद्योगिकी से पानी की जंग लड़ रहे बागपत के युवा, लोगों को वाटर वॉरियर्स बनने के लिए कर रहे प्रेरित।

बागपत: सूचना संचार प्रौद्योगिकी से पानी की जंग लड़ रहे बागपत के युवा, लोगों को वाटर वॉरियर्स बनने के लिए कर रहे प्रेरित।

उड़ान युवा मंडल के प्रयासों से जुड़ रहे लोग, समझ रहे है जल, जंगल, जमीन की अहमियत।

बागपत। जनपद में जल संरक्षण के प्रयासों में जहां सजल बागपत अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं युवा भी सजल बागपत के एंबेसडर बन जिला प्रशासन के प्रयासों को बढ़ावा दे रहे है। अब बागपत के युवा सूचना संचार प्रौद्योगिकी के संसाधन का प्रयोग कर सामाजिक बदलाव के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे है जिसकी अध्यक्षता शिक्षा रत्न के नाम से मशहूर बागपत के ट्यौढी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अमन कुमार कर रहे है। सामाजिक विकास और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें शिक्षा रत्न सम्मान सहित कई सम्मान से नवाजा जा चुका है।

नेहरू युवा केंद्र बागपत से सम्बद्ध उड़ान युवा मंडल ट्यौढी द्वारा कैच दे रेन और जल शक्ति जीवन शक्ति मुहिम के अंतर्गत सूचना संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रथम चरण में आयोजित की गई ऑनलाइन जल शपथ में 748 लोगों ने प्रतिभाग कर जल संरक्षण का संकल्प लिया है। प्रतिभागियों में 40 प्रतिशत युवतियां एवं 60 प्रतिशत युवक है। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र और वाटर वॉरियर्स का खिताब दिया गया है।

उड़ान युवा मंडल ट्यौढी के अध्यक्ष अमन कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य 500 लोगों को जल शपथ ग्रहण कराने का था लेकिन अब लोग अपनी आदतों में त्वरित बदलाव लाने को कृत-संकल्पित है और लोगों को जागरूक करने का कार्य हम जारी रखेंगे। गुरुवार को कार्यक्रम के द्वितीय चरण में युवा मंडल द्वारा जल जागरूकता क्विज लॉन्च किया गया है जिसमें सजल बागपत अभियान और कैच दे रेन अभियान संबंधी प्रश्नों के साथ साथ जल संरक्षण के महत्व और विधि संबंधी प्रश्न शामिल किए गए है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत से सम्बद्ध उड़ान युवा मंडल ट्यौढी एक युवाओं का समूह है जो विभिन्न सामाजिक मुद्दों, जनकल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय अभियानों के क्रियान्वन के लिए समर्पित है। शिक्षा रत्न सम्मान प्राप्त अमन कुमार की अध्यक्षता में उड़ान युवा मंडल ट्यौढी द्वारा विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए गए है जिसमें संस्था के प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 ने मात्र डेढ़ वर्ष की अवधि में 7 मिलियन यानि 70 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न शैक्षिक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देकर लाभ पहुंचाया है। उड़ान युवा मंडल

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT