बिजनौर में आसमान से बरस रहा पानी कैसे चोर हुए मालामाल ?
रिपोर्टर.
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश लोगो के लिये मुसीबत बनती जा रही है कही मकान गिर रहे है तो कही बारिश का फायदा उठा कर चोर हाथ साफ करने मे लगे है !
बिजनौर के समीपवर्ती ग्राम बक्शी वाला मे बरस रहा पानी ग्राम निवासी कल्लू के लिये मुसीबत का सबब बन गया !
बीती रात अचानक से कल्लू के मकान की छत नीचे गिर पड़ी जिस से वह सो रहे परिजनों मे कोहराम मच गया!
हालांकि कोई बड़ा हादसा नही हुआ लेकिन गरीब मजदूर कल्लू के लिये ये हादसा वाकई मुसीबत से कम नही!
आसमान से बरस रहा पानी चोरों के लिये फायदेमंद साबित हो रहा है!
कोतवाली शहर के क्षेत्र बुखारा मे चोरों ने बारिश का फायदा उठा कर डॉक्टर युसुफ वाली गली मे रहने वाले आसिफ के बँद पड़े मकान मे चोरी करते हुए लाखो का माल साफ कर दिया ।
चोरों ने घटना को अंजाम तब दिया जब आसिफ अपनी पत्नी का इलाज कराने काशीपुर गया हुआ था घर मे ताले लगे हुए थे !