बिहार प्रखंड स्तर पर तरंग मेघा खेल शिक्षक खेल का हुआ आयोजन संपन्न

बिहार प्रखंड स्तर पर तरंग मेघा खेल शिक्षक का आयोजन किया गया

नालंदा!(बिहार)आज दिनांक 14/12/22 को सुखदेव उच्च विद्यालय मैदान में बिहार प्रखंड स्तर पर तरंग मेघा खेल शिक्षक का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी स्कूल व निजी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन करना था।

जिसमें यूएमएस तेलयमाई के बच्चों का चयन जिला स्तर पर किया गया। जिसमें 60 मीटर, 100 मीटर, 300 मीटर, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, कबड्डी, खो खो, प्रतियोगिता कराई गई।

जिसमें यूएमएस तेलायमाई के बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की, जिसमें रूपा कुमारी ने 60 मीटर, 300 मीटर और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधिका कुमारी ने 100 मीटर में प्रथम और 800 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

तथा कबड्डी में जिले के लिए रेशमी कुमारी व हसीना कुमारी का चयन हुआ है। हेड मास्टर मनोज कुमार, फिजिकल टीचर एमडी साबिर हुसैन, दिनेश कुमार, करंती कुमार, अनुरुद्ध कुमार, अवधेश पासवान, सत्येंद्र कुमार, पुष्पा कुमारी ने छात्रों को बधाई दी।

संवाद:
मो जहांगीर फिरदौस ब्यूरो चीफ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT