बीजेपी का ये शिक्षक,एमएलसी है जिसके खिलाफ डकैती,लूट खसौट एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है

विशेष संवाददाता

संजय आजाद की धधकती कलम से-

एक समय था जब सूचना आयोग में आज के इस एमएलसी की भरे कक्ष सं० -8 में आजाद ने इसे चुप्पी सधवाई थी।

आज सफेदपोशी बन गया तो कैसा फड़फड़ा रहा है ई.ला.

जी हां, भाजपा का ये वही शिक्षक MLC डा० बाबू लाल तिवारी है जिसके ऊपर डकैती लूट इत्यादि मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत तमाम आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हो चुके हैं ।

नि:संदेह आज तिवारी खुद कह रहा है कि सीएम योगी का प्रशासन भ्रष्ट है ,बेईमान है ,घूसखोर है और जनता को प्रताड़ित करता है। यही इसका यहां तक कहना है जब एक विधायक की नहीं सुन रहे हैं तो आम आदमी का क्या ही सुनेंगे?

वैसे देखा जाए तो ये कोई विपक्षी नेता आरोप नहीं लगा रहा बल्कि खुद भाजपा नेता की सार्वजनिक रुप से स्वीकारोक्ति है कि योगीराज में भ्रष्टाचार चरम पर है।

फिलहाल अभी इस तथाकथित सफेदपोशी भू-माफियाई घोटालेबाज अपराधी किस्म की फड़फड़ाहट को देखकर मेरे ज़ेहन मेें गब्बर सिंह का सुपरहिट पुराना डायलॉग याद आ गया कईसा फड़फड़ा रहा है ई साला?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT