बुलडोजर बाबा ,और मोदी जी आप के रहते पत्रकार की सुरक्षा के सभी दावे फेल,निर्भीक कलमकारिता हुई मुश्किल

लखनऊ
संवाददाता

Breaking news(information)
पत्रकार की सुरक्षा के सभी दावे फेल,निर्भीक पत्रकारिता हुई मुश्किल

कानून व्यवस्था पर भारी गुंडाराज, अपराधियों का बोलबाला

आम जनमानस हो या हो पत्रकार सब पर भारी गुंडाराज ?

राजधानी लखनऊ में पत्रकार आशुतोष द्विवेदी पर जानलेवा हमले के मुख्य अभियुक्त खुलेआम मदेयगंज क्षेत्र में घूम रहे हैं । जबकि अभियुक्त आलोक मिश्रा है हिस्ट्रीशीटर, जिस पर थाना हसनगंज में पूर्व से गंभीर धाराओं में विभिन्न केस दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों की लापरवाही और कृपा दृष्टि से क्षेत्र में प्रभावशाली हिस्ट्रीशीटर आलोक मिश्रा खुलेआम सीना चौड़ा कर बेखौफ घूम रहा है और फैला रहा दहशत ।
आमजनमानस के साथ पत्रकार आशुतोष द्विवेदी और परिवार को हिस्ट्रीशीटर से है जान व माल का खतरा।

अब देखना यह है कि खबर के बाद हिस्ट्रीशीटर आलोक मिश्रा को पुलिस लेती गिरफ्त में या किसी अनहोनी होने का करती है इंतजार?

सोचिनीय है कि थाना बाजार खाला में हत्या,अपहरण धाराओं में दर्ज मुकदमे में व्यापारी आयुष गुप्ता के हत्यारे बलराम वर्मा, रवि वर्मा ,डॉ० अभिषेक कुमार खुले आम घूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हत्या की नीयत से किए गए पत्रकार पर हमले के अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं। क्या राज्य प्रशासन इस विषय को संज्ञा में लेकर ऐसे अपराधी और गुंडे मवालियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई को अंजाम देने में कामयाब होगा या नहीं ?एक यक्ष प्रश्न

साभार ;आनंद गुप्ता

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT