बेखौफ गुंडों की करतूत पुलिस को चुनौती दे युवक को मारी गोली और कर दिया घायल

पटना
संवाददाता एवं ब्यूरो

बेख़ौफ़ अपराधियों ने पटना में एक युवक को मारी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती

पटना: राजधानी पटना में पुलिस और अपराधी में तू डाल डाल तो मैं पात पात वाला खेल चल रहा है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जितने भी पैंतरे आजमाती रही है परंतु अपराधी और भी अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं।

बताया जाता है कि बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने भोजपुर के चाँदी के रहने वाले संतोष कुमार को गोली मार दी।गोली घायल के पैर में लगी है।

घटना के बाद घायल को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि इन दिनों पटना में बेख़ौफ़ अपराधी पुलिस की परवाह किये बगैर आपराधिक वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। बीते बुधवार को भी अपराधियों ने दीघा थाना क्षेत्र में एक साथ दो लोगों को गोली मार दी थी जिसमें एक की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मामले में दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले में घायल ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है जल्दी ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

संवाद: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT