बेहद अफसोस इन्हे बंदर के बच्चे के साथ खेलने की सजा कुछ इस तरह चुकानी पड़ी कर दिया सस्पेंड?
संवाददाता
मोहमद अरशद
बिग ब्रेकिंग
बंदर के बच्चे के साथ खेलने की सजा, बहराइच मेडिकल कॉलेज में 6 नर्स सस्पेंड,
अब कमिटी करेगी जांच
गौर तलब है कि बन्दर के बच्चे के साथ खेलते हुए अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच की 6 नर्सो को प्रधानाचार्य ने निलंबित कर दिया है। एक कमेटी भी बना दी है जो पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
बंदर के बच्चे के साथ खेलने और उसके वीडियो को वायरल करने के आरोप में छ: नर्सों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक कमेटी भी बना दी है जो पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय के प्रधानाचार्य संजय खत्री ने स्टाफ नर्स अंजली, किरन सिंह, आंचल शुक्ला, प्रिया, पूनम पाण्डेय और संध्या सिंह को निलंबित करते हुए पत्र लिखा है।