मनरेगा सड़क हुई बर्बाद ! लाखो रूपये की सड़क में खपा रहे अवैध मुुुरूम,शायद ग्रामीणों को सेट कर लगा रहे सरकार को चूना ?

IMG-20210716-WA0135

रिपोर्टर:-

बिना एनओसी की खोद दी शासकीय पहाड़ी
800 से 900 ट्रेक्टर- ट्रालियों का किया जमकर दोहन।

मोहखेड. इन दिनो मोहखेड विकासखंड में सबंधित खनिज विभाग ने रेत माफिया एंव अवैध खनन करने वालो को खुली छूट दे रखी है।
जिसके चलते माफियाओं द्वारा धडल्ले से अवैध खनन कर रहे है।
लाखो रूपए की लागत से बनने वाली सड़क में अवैध तरीके से उत्खनन कर लाए जा रहे मुरूम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मोहखेड विकासखंड के पिंडरईखुर्द से कुकडाकिरार को जोडऩे के लिए बनाई जा रही सड़क के लिए हर दिन दर्जनो ट्रेक्टर-ट्रालियो से अवैध मुरूम का उपयोग कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है।

मीडिया टीम की पड़ताल में यह मामला सामने आया है।
मामला पिंडरईखुर्द से कुकडाकिरार तक में सड़क का निर्माण हो रहा है।
उक्त लंबी चौड़ी सड़क निर्माण का ठेका मेसर्स आर्यन कंट्रेक्शन छिंदवाड़ा को मिला है।
जिस काम में मुरूम का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है ।
ठेकेदार इसके लिए खनिज अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध तरीके से मुरूम की खुदाई में लगा हुआ है।

मनरेगा सड़क हुई बर्बाद !

वर्ष 2012-13 में पंचायत भवन के सामने बनी मनरेगा योजना अंतर्गत सूदुर सड़क इन दिनो बेहाल है जहा से पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
बता दे कि पंचायत द्वारा ग्रामीणजनो एंव किसानो के आवागमन मे हो रही परेशानियों को देखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया गया था।

किंतु विगत दिनो से ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से सरकारी पहाड़ी खोदकर ट्रेक्टर-ट्रालियो में मुरूम भरकर हो रहे लगातार आवागमन से 4.99 लागत से बनी सूदुर सड़क गड्ढों मे तब्दील हो गई।
जिससे अब लोगो चलने में काफी परेशानी हो रही है।
अवैध खनन कर सबंधित ठेकेदार से दूरभाष पर संपर्क साधा गया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया.

क्या कहना है इन का ?

पंचायत से ठेकेदार को किसी प्रकार से कोई भी मुरूम खनन की अनुमति नही दी गई है।
श्रीमती मीरा श्रीराम अमरोदे,सरपंच ग्राम पंचायत पिंडरईखुर्द
खनन की अनुमति से राजस्व का कोई लेना देना नही है।
खनिज विभाग इसकी अनुमति देता है.इस बारे में खनिज विभाग ही बता पाएगा।
लोकचंद्र पटले,आरआई राजस्व निरिक्षक मंडल ईकलबिहरी।
साभार; राजकुमार सोनी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT