महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने क्या कहा ? कोरोना महामारी को लेकर !

download (82)

रिपोर्टर

-2020 के गुढी पाडवा और आज 2021 के गुढी पाडवा के बीच बहुत कुछ बदला है !

-कोविड का आंकड़ा लगातार बढ़ रहे है !

-आज 60212 मरीज कोरोना के मिले है !

-आपको बताना चाहता हु की कोरोना की 2020 में 1 या 2 लैब थी आज 523 लैब है-लेकिन टेस्ट करने और टेस्ट की रिपोर्ट आने में समय लग रहा है और अब ये क्षमता भी कम पड़ रही है-ये यंत्रणा कम पड़ रही है !

-अभी ढाई लाख टेस्ट रोज हो रही है जिसकी क्षमता बढ़ा रहे है,बेड2020 में सवा लाख से अब 3 लाख से ज्यादा है अब इसपर दबाव आ रहा है !

-एमपीएससी,10 वी और 12 वी की परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है लेकिन आज हमारी जो परीक्षा ली जा रही है उसको आगे नही बढ़ा सकते-पिछले कुछ दिनों से सभी पक्षों से बात चल रही है !

-ये समय एक बार हाथ से निकल गया तो बड़ी दिक्कत होगी !

-हमारे राज्य में 1200 मेट्रिक टन हो रब है जो लगातार इस्तेमाल हो रहा है जिसमे 950 से 1000 टन प्रति दिन इस्तेमाल हो रहा है !

-रेमदिसवीर इंजेक्शन की मांग पीछे काम हुई,अब अचानक बढ़ गई-इस इंजेक्शन को मचुरेड होने में 2 से 3 हफ्ते लगते है-

-रेमदिसवीर के लिए केंद्र पर ही विनंती की है !


–उद्धव ठाकरे लाइव !

–महारास्त्र को दूसरे राज्यो से ऑक्सीजन लाने की मंजूरी हमने मांगी है लेकिन जिन राज्यो से हमे ऑक्सीजन लाने की मंजूरी मिली है वो महारास्ट्र से बहुत दूर है–कुछ राज्य 1300 से 1600 किमी दूर है जहाँ से रोज ऑक्सीजन लाने में बाय रोड बहुत समय लगेगा !

–हम महारास्त्र में आर्मी के जरिये एयरफोर्स के जरिये ऑक्सीजन की मांग कर रहे गई केंद्र से !

उद्धव ठाकरे लाइव !

–केंद्र सरकार से ये भी मांग है कि मार्च में जो जीएसटी भरने की बात कही जा रही है वो 2 से 3 महीने बढ़ाया जाए क्योंकि अर्थव्यवस्था ये व्यापारी ही चलाते है !

–जिन लोगो के ,गरीबो की रोजी रोटी जा रही है उन्हें क्या व्यक्तिगत मदद की जा सकती है वो मदद केंद्र करे ये मेरी प्रधानमंत्री से विनंती है !

-मननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण का उत्सव करिए 4 दिन
मेरा कहना है कि निश्चय करेंगे लेकिन टीका कम न पड़े ये केंद्र ध्यान दे!

–ब्रिटेन ने सभी को टीके का पहला डोज़ दे दिया जिससे आज उनके मरीजो की संख्या कम हो रही है !

-इस बार की लहर कोरोना की लगातार बढ़ रही है और कितना बढ़ेगी ये नही पता !

–पिछले साल की तुलना मै कोरोना की ये लहर बहुत बड़ी है और लगातार बढ़ रही है-इसका अनुमान हम अभी लगा नही पा रहे कोई नही लगा पा रहा !

–इस बार कोरोना की जो लहर है कि 15 दिन में ,1 महीने में कितना होगा इसकी कोई भविष्यवाणी नही कर पा रहा!

-लेकिन हम हाथ पैर बांध कर नही बैठे लड़ेंगे और हम जीतेंगे !

-ऑक्सिजन की कमी राज्य में दिखाई दे रही है,आरोग्य सुविधा की कमी हो रही है !

— उद्धव ठाकरे लाइव !

–हम आरोग्य सुविधा बढ़ा रहे है,जो नए विद्यार्थी पास हुए है उन्हें भी हम मेडिकल सेवाओ में मदद के लिए ले रहे है !

–हमे डॉक्टर्स,नर्सेस की बहुत जरूरत है !

-सबको में ये आह्वान करता हु की सब मेडिकल फील्ड के लोग साथ आकर मरीजो की मदद करे !

–प्रधानमंत्री जी को भी मैंने मांग की है कि राजनीति बगल में रखकर कोरोना से हमे लड़ना होगा तभी इस वायरस पर हमें विजय मिल सकती है !

उद्धव ठाकरे लाइव !

–मैंने महीने भर से ये प्लानिंग की है-लगातार नजर बनाए हुए हु

-में एकदम लॉक डाउन लगाने नही जा रहा लेकिन रिस्ट्रिक्शन्स जरूरी है !

-रोजी रोटी जरूरी है लेकिन जान बचाना ज्यादा जरूरी है

-अब तक के रिस्ट्रिक्शन्स में हम बढ़ोत्तररी करने जा रहे है जो 8 बजे से रात 8 बजे तक होगी

उद्धव ठाकरे लाइव !

–रिस्ट्रिक्शन्स आप लोगो के मन के खिलाफ होगी लेकिन आपकी मदद की जरूरत है कोरोना को रोकने के लिए

रिस्ट्रिक्शन्स जो में पढ़ने जा रहा हु वो कुछ इस प्रकार है कृपया इसका पालन करे

1)-कल शाम से ब्रेक द चैन करे,पूरे राज्य में 144 लागू किया जाएगा 15 दिन के लिए

2)-अनावश्यक आना जाना बंद करना होगा

3)-बिना कारण घर से न निकले !

उद्धव ठाकरे लाइव !

4)–कोरोना को मदद नही करना है सरकार और लोगो को मदद करनी है ये निर्णय आप सभी लीजिये-कोरोना को मदद करने वालो को जनता माफ नही करेगी

5)-सभी सार्वजनिक स्थापना दुकानें बंद रहेगी सिर्फ जरूरी दुकानें चालू रहेगी !

6)-लोकल ,बस बन्द नही होगी इमरजेंसी के लिए ये सेवाएं चालू रहेगी !

उद्धव ठाकरे लाइव !

7)-जरूरी सेवाओ के कर्मचारियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू रहेगी !

8)-मेडिकल,दवाएं,जानवरो से संबंधित,खेती से संवंधित,शीत गरीग,वेयर हाउसिंग,मास्क,सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां सब शुरू रहेगी !

9)-सेबी,बैंक्स,इन्सुरेंस, ई कॉमर्स,पत्रकार,पेट्रोल पंप,डेटा सेंटर,आईटी सेक्टर सब खुले रहेंगे !

10)-बाकी ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे !

11)-कंस्ट्रक्शन कंपनियों को कर्मचारियों के लिए साइड पर घर रहने की व्यवस्था करनी होगी तभी काम चालू रकह सकता है-

12)-होटल,रेस्तरां टेक आवे होम डिलीवरी शुरू रहेगी !

13)-रास्ते के ढाबे रेस्तरां खुले रहेंगे लेकिन टेक अवे फॉर्मेट में सुबह 7 से रात 8 बजे तक-पैक करके वो समान बेचे वहां मौके पर खाने न दे,भीड़ न करे !

14)-अन्न सुरक्षा योजना के तहत प्रति व्यक्ति 3 किलो गेंहू,2 किलो चावल हम गरीबो के लिए अन्न धन्य की व्यवस्था करणगे जिनकी संख्या 7 करोड़ है और 1 महीना इन्हें मुफ्त अनाज दिया जाएगा !

15) अगले 1 महीने शिव भोजन योजना के तहत थाली गरीबो को मुफ्त दी जाएगी–1 महीना गरीबो को पका पकाया भोजन भी सरकार देगी !

16)-संजय गांधी निराधार योजना,इंदिरा गांधी विधवा योजना और ऐसी 3 अन्य योजनाओं के लाभार्थी जो करीब 35 लाख है उन्हें 1 हजार रूपयर एडवांस में सरकार देगी !

17)-महारास्त्र इमारत कामगार कल्याण मंडल योज आ के तहत 12 लाख मजदूरो को 1500 रुपये दिया जाएगा एडवांस !

18)-घरेलू कामगार मजदूरो को सरकार 1 महीना आर्थिक मदद करेगी !

19)-अधिकृत फेरीवालों को 1500 रुपये सरकार हर महीने में देगी,इन्हें बैंक से पैसे मिलेंगे इनकी संख्या 5 लाख है !

20)- 12 लाख ऑटो वर्लो को हर महीने 1500 रुपये सरकार देगी !

21)-आदिवासी समाज को 2 हजार रुपये सरकार देगी !

22)-कोविड सुविधाओ के लिए कलेक्टर को जिले के लिए पैसे देगी-जिसमे सुविधाएं उभरना ,सेंटर बनाना ये सब शामिल है !

द्धव ठाकरे लाइव  !

-राज्य सरकार 5400 करोड़ रुपयों का आधार इस लॉक डाउन रिस्ट्रिक्शन्स पीरियड में जरूरतमंद लोगों में बांटेगी !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT