मीडिया डिटेक्शन की खबर का असर , बेसुध प्रशासन की खुली नींद , लोगो को मिली बिजली की परेशानी से राहत !
मुंबई:- मेहमूद शेख.
आज दिनक 6/10/2017 शाम ठीक 4 -50 पर मुम्बई में अचानक हुई झमाझम बारिश के कुछ ही टाइम के बाद वर्ली स्थित के Dr A B मार्ग पूनम चेम्बर्स के पीछे बसे मारकंडेश्वर नगर तथा खान ए गफ्फार खान मार्ग वर्ली स्थित के मद्रास वाड़ी झुग्गी इलाके में अचानक बिजली गुल होने की वजह से समस्त नगरवासियों में खलबली मच गई थी ।
बिजली गुल हों जाने का नाटक लगभग 3 घंटे तक चला रहा। जिसकी शिकायत का भंडाफोड़ मीडिया डिटेक्शन टीम द्वारा तत्काल किया गया।
जिसके चलते अभी – अभी क्षेत्र में दादर एवं वडाला बिजली बोर्ड द्वारा मीडिया डिटेक्शन टीम द्वारा किये गए कमपलेंन को सिरियस लेते हुए बिजली लाइन मे जो कोई खराबी थी ! उस को बड़ी मशक्कत करते ठीक कराया गया। अब इस क्षेत्र में पहले की तरह फिर से बिजली प्रवाह प्रारम्भ हुआ है। लोगो ने इस बात से बड़ी राहत की सांस ली है और मीडिया डिटेक्शन की टीम को धन्यवाद कहा !
इसीके साथ- साथ वडाला और दादर इलेक्ट्रिक बोर्ड के उन कर्मचारियों का जिन्होंने मीडिया डिटेक्शन टीम का सम्मान करते हुये ताबड़तोड़ एक अहम सामाजिक कार्य को अंजाम दिया और लोगों को बिजली की परेशानियों से निजात दिलाई !
इस राहत कार्य के लिए मीडिया डीटेक्शन टीम बिजली विभाग अधिकारियों को धन्यवाद कहती है ।