मुंबई में वाहनों पर लाल पीले और हरे स्टीकर का फरमान मुंबई सीपी ने रद्द कर दिया?

रिपोर्टर:-
मुम्बई में अत्यावश्यक सेवाओ सहित सभी जरूरी सेवा में लगी गाड़ियों पर लाल,पीले और हरे रंग के स्टिकर लगाने का फरमान मुम्बई पुलिस ने वापस ले लिया है।
कुछ दिन पहले ही लागू किया गया था नियम।
खुद सीपी हेमंत नगराले और सभी जोन के डीसीपी लगा रहे थे गाड़ियों को रुका रुका कर स्टिकर।
मेडिकल सेवाओ के लिये लाल,सब्जियों की गाडी के लिए हरा और अन्य अत्यावश्यक सेवाओ के लिए पीला स्टिकर लगवाया जा रहा था।
स्टिकर बिना लगाए गाडी चलाने वालों पर कार्यवाही का आदेश था।
ये नियम इसलिए बनाया गया था ताकि बिना वजह गाडी लेकर घूम रहे लोगो पर कार्यवाही हो