मोदी जी की नोटबंदी की वर्षगांठ, से पहले ही मिला उस शख्स को ऐसा तोहफा कि देखकर आंखें फटी रह जाएंगी ?
रिपोर्टर.
मुझे जबसे ये खबर पता चली है, कसम से झोला उठाकर फकीर की तरह चल देने का मन हुआ है!
मतलब दुनिया में किसी चीज का भरोसा नहीं है यार।
नोटबंदी को साल भर हो गया. अब एटीएम धोखा देने के नए तरीके निकाल रहा है !
मामला साउथ दिल्ली का है। जहा एक आदमी ने एटीएम से पैसे निकाले।
जिसमें एक 2000 का ऐसा नोट मिला जो आधा था। आधे नोट में कागज चिपका हुआ था,शादाब चौधरी साहब पैसाकांक्षी थे!
6 नवंबर की दोपहर 12 बजे दिमाग खनका। चल दिए जामिया नगर के एटीएम की तरफ।
डीसीबी बैंक का ओ एटीएम. दस हजार रुपए निकाले।
एक 2000 का नोट ऐसा निकला जिसकी फोटो देख रहे हो?
भाईजान को काटो तो खून नहीं, मुंह खुला का खुला रह गया. सांप सूंघ गया!
कस्टमर केयर वालों को फोन किया, वो कस्टमर को पहले ही इतना कष्ट दे देते हैं कि वो मर जाता है।
थके हारे बैंक की ब्रांच पहुंचे. वहां शिकायत लिख ली गई. जांच की बात कही. फिर भाईजान थाने पहुंचे !
वहां शिकायत लिख ली गई. लेकिन अब उस आधे नोट का नहीं समझ पा रहे कि क्या करें ?
अंत में महत्वपूर्ण बात, 8 नवंबर को नोटबंदी की कामयाबी का जश्न है. जुलूल जुलूल आना !